WWE Survivor Series से पहले दिग्गज ने दुश्मन को दी चेतावनी, भविष्य में वर्ल्ड चैंपियन को चैलेंज करने के भी दिए गए संकेत

Ujjaval
WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने जबरदस्त प्रोमो कट किया
WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने जबरदस्त प्रोमो कट किया

Drew Mcintyre: WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) वॉरगेम्स (WarGames) मैच में नज़र आने वाले हैं। वो सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2023) में जजमेंट डे (Judgement Day) के साथ टीम बनाकर कोडी रोड्स (Cody Rhodes), सैमी ज़ेन (Sami Zayn), जे उसो (Jey Uso), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) का सामना करेंगे। अब उन्होंने जे उसो को चेतावनी देते हुए दोबारा वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करने के संकेत दिए।

Ad

WWE दिग्गज ड्रू मैकइंटायर ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट की। वो यहां प्रोमो कट करते हुए नज़र आए। उन्होंने कहा,

"सबसे अच्छे हील टर्न वो होते हैं, जिनका अर्थ होता है। हील कौन होता है? एक बुरा व्यक्ति कौन होता है? क्या आप शो नहीं देख रहे हैं और आपको चीज़ों के बारे में नहीं पता है? क्या मुझे यह चीज़ें आपको बतानी होंगी? अगर आप मेरे दोस्त हैं, तो फिर मैंने Raw में जो कहा, आप समझ पाएंगे।"

इसी वीडियो में ड्रू मैकइंटायर ने आगे कहा,

"मैं सच्चाई को दिखा सकता हूं। 'यीट' कहना मजेदार लगता है। वो (जे उसो) मेरे द्वारा रखे गए तथ्य का जवाब नहीं दे पाए। मैं इस चीज़ की परवाह नहीं करता। वो मुझे केज में मिलेंगे और मेरे फैंस इसे समझेंगे। मैं वैसा ही रहूंगा, जैसा मैं असल में हूं। मैं विरोधियों को धराशाई करूंगा और एक बार फिर से वर्ल्ड टाइटल के पीछे जाकर फैंस के साथ सेलिब्रेट करूंगा।"

आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं:

Ad

WWE Survivor Series 2023 से जुड़े इस प्रोमो में Drew Mcintyre ने Jey Uso पर लगाया बड़ा आरोप

WWE दिग्गज ड्रू मैकइंटायर ने इसी प्रोमो के दौरान बताया कि जे उसो और उनके भाइयों के कारण उन्हें उनके करियर का सबसे खराब पल मिला। उन्होंने कहा,

"मैं एक अच्छा व्यक्ति हूं और एक ऐसे व्यक्ति के साथ अलग स्थिति में हूं, जिसने मुझपर पीछे से हमला किया। वो मेरे खराब समय का कारण हैं और मेरे करियर के सबसे बुरे समय से आते हैं, इसी के चलते मुझे मेरे करियर का सब खराब पल भी मिला। अब मैं इस चीज़ का हल निकाल रहा हूं। मैं वो कर रहा हूं, जो कई लोग करने की इच्छा रखते हैं। मैं WWE स्टार होते हुए जिन्होंने मेरे साथ गलत किया है, उनकी हालत खराब कर सकता हूं।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications