SummerSlam: WWE सुपरस्टार गुंथर (Gunther) अगले प्रीमियम लाइव इवेंट समरस्लैम (SummerSlam) में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के खिलाफ मैच में अपना आईसी टाइटल डिफेंड करते हुए दिखाई देंगे। इस मैच से ठीक पहले ड्रू मैकइंटायर ने मजेदार ट्वीट करते हुए गुंथर पर निशाना साधा है। ड्रू मैकइंटायर ने कल होने जा रहे आईसी चैंपियनशिप मैच के लिए Tale of the Tape पर प्रतिक्रिया देते हुए गुंथर के पुराने नाम का जिक्र करके उनका मजाक उड़ाया है।Drew@DMcIntyreWWESure this isn’t WALTER’s weight? pic.twitter.com/WLZgbvIdgG twitter.com/wwe/status/168…4532243Sure this isn’t WALTER’s weight? pic.twitter.com/WLZgbvIdgG twitter.com/wwe/status/168…ड्रू मैकइंटायर ने अपने ट्वीट में लिखा-"यह बात तो पक्की है कि यह वॉल्टर का वजन नहीं है।"बता दें, गुंथर को मेन रोस्टर में आने से पहले वॉल्टर के नाम से जाना जाता था। उस वक्त उनका वजन भी काफी ज्यादा हुआ करता था। हालांकि, गुंथर पिछले कुछ महीनों में जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करते हुए अपने करियर के सबसे बेहतरीन शेप में आ चुके हैं। इस वजह से गुंथर का वजन भी पहले की तुलना में काफी कम हो चुका है।WWE सुपरस्टार Drew Mcintyre ने इस वक्त Roman Reigns से ध्यान हटाकर Gunther पर फोकस कर लिया है View this post on Instagram Instagram Postआर्मन सैडलर को दिए इंटरव्यू में ड्रू मैकइंटायर ने कहा कि उन्होंने अब रोमन रेंस से ध्यान हटा लिया है। मैकइंटायर ने कहा कि इस वक्त उनका ध्यान गुंथर को हराकर नया आईसी चैंपियन बनने पर है। ड्रू मैकइंटायर ने कहा-"मैं Raw में हूं इसलिए मेरा ध्यान इस ब्रांड पर है। जब आपको लगता है कि रोमन रेंस से जुड़ी स्टोरीलाइन समाप्त होने वाली है, आपको इसमें कुछ नया देखने को मिलता है और मुझे लगता है कि मुझे उनके खिलाफ बड़ा मौका दिया गया था। एक रास्ता था जहां ऑस्टिन थ्योरी को शामिल करके इस कहानी को खत्म किया जा सकता था लेकिन इस वजह से द ब्लडलाइन की स्टोरी बर्बाद हो जाती और चीज़ें वैसी ही हुईं जैसी होनी चाहिए थी।"ड्रू मैकइंटायर ने आगे कहा-" मुझे लगता है कि ड्रू मैकइंटायर की रोमन रेंस के साथ कहानी खत्म हो चुकी है। अगर कोई ऐसी स्टोरीलाइन सामने आती है जिसका मतलब बनता हो, तभी यह फिउड एक बार फिर शुरू हो पाएगा। मुझे ऐसा होता दिख नहीं रहा है और इस वक्त मेरा आईसी चैंपियनशिप पर ध्यान फोकस है।"