Drew McIntyre & CM Punk: WWE सुपरस्टार सीएम पंक (CM Punk) का चोटिल होना कई लोगों को एंटरटेनमेंट का एक मौका प्रदान कर गया है। इनमें से ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) का नाम सबसे प्रमुख है। सीएम पंक को मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में चोट लग गई थी जिसकी जानकारी उन्होंने रॉ (Raw) में प्रदान की थी। इसी समय ड्रू रिंग में आए थे और उन्होंने पंक की चोट पर अटैक किया था।ड्रू ने अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सीएम पंक पर एक तंज कसा है। उन्होंने कहा कि वह अपने फ्यूचर शॉक डीडीटी का नाम पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक के सम्मान में बदलना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने लोगों से सुझाव मांगे हैं। उन्होंने कहा,"यह हिस्सा लेने का समय है। आइए सीएम पंक के सम्मान में फ्यूचर शॉक डीडीटी का नाम बदल देते हैं। आप अपने सुझाव नीचे दे सकते हैं।"आप ड्रू मैकइंटायर की सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार Drew McIntyre ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से पहले भी दिया है CM Punk को कड़ा संदेशWWE ने हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें पंक को कोडी रोड्स से मिलते हुए देखा जा सकता है। इस बैकस्टेज मुलाकात के दौरान पंक ने रोड्स से कहा कि वह अपनी कहानी को जरूर खत्म करें। ड्रू मैकइंटायर ने इस पोस्ट के जवाब में एक तस्वीर साझा की है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। यह उस समय की तस्वीर है जब उन्होंने पंक पर Raw में हमला करने के बाद एप्रन से अपने अटैक का आनंद लिया था। इस पोस्ट के माध्यम से ऐसा लग रहा है कि वह अपने अटैक और पंक का सपना पूरा ना होने पर बेहद खुश हैं।यह इकलौती पोस्ट नहीं है, क्योंकि वह अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से पंक पर अपने विचार रख रहे हैं। इन सबमें वह सिर्फ पंक का मजाक ही बना रहे हैं। उन्होंने अपने काम से यह तो साबित कर दिया है कि वह एक जबरदस्त हील हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि सीएम पंक वापसी करने के बाद किस तरह से ड्रू मैकइंटायर के साथ अपनी कहानी को खत्म करेंगे।