WWE Superstar ने बड़े शो को मेन इवेंट करने के बाद The Rock समेत कई दिग्गजों पर साधा निशाना, दिया चौंकाने वाला बयान

Ujjaval
WWE दिग्गजों पर ड्रू मैकइंटायर ने साधा निशाना
WWE दिग्गजों पर ड्रू मैकइंटायर ने साधा निशाना

Drew Mcintyre: WWE का हाल ही में MSG में एक जबरदस्त लाइव इवेंट देखने को मिला था। इस शो में सीएम पंक का सालों बाद इन-रिंग रिटर्न हुआ। शो के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का सामना किया था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। MSG जैसी ऐतिहासिक एरीना को मेन इवेंट करना ड्रू मैकइंटायर के लिए बड़ी चीज़ रही और उन्होंने खुद इस बारे में बताया। उन्होंने कुछ दिग्गजों पर भी अब निशाना साधा है।

Ad

WWE ने थोड़े समय पहले ही एक वीडियो पोस्ट की। इसमें ड्रू मैकइंटायर ने कई चीज़ों को लेकर बात की और बताया कि वो इतिहास के सबसे बड़े लाइव शो को मेन इवेंट करने में सफल हुए। इसी बीच उन्होंने द रॉक, स्टीव ऑस्टिन और हल्क होगन पर निशाना साधते कहा कि यह सभी दिग्गज ज्यादा लोगों को शो की ओर आकर्षित नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा,

"ड्रू मैकइंटायर को पहली बार The Garden में मेन इवेंट करने का मौका मिला। इस लाइव इवेंट का गेट काफी बड़ा रहा। यह WWE के इतिहास का सबस बड़ा लाइव इवेंट था। आप ऑनलाइन जाकर नंबर्स चेक कर सकते हैं। आप उन शोज़ के नंबर्स भी देख सकते हैं, जिसमें द रॉक, हल्क होगन और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन भी थे। शो काफी जबरदस्त साबित हुआ। मैं नहीं कह रहा कि यह मेरे मेन इवेंट में रहने के कारण हुआ लेकिन ऐसा कुछ तो हुआ है।"

आप नीचे यह पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

WWE MSG लाइव इवेंट के बाद Drew McIntyre ने CM Punk पर साधा निशाना

इसी वीडियो के दौरान ड्रू मैकइंटायर ने सीएम पंक की रिंग में वापसी को लेकर भी बात की। उन्होंने पंक की जमकर तारीफ की और बाद में उन्होंने दिग्गज के इन-रिंग गियर की बेइज्जती कर दी। उन्होंने कहा,

"ऐसा लगता है कि वो अपना इन-रिंग गियर भूल गए हैं। वो रेसलिंग टाइट्स पहने हुए थे, इसी कारण वो काफी खराब लग रहे थे।"

यह पहला मौका नहीं है, जब ड्रू मैकइंटायर ने सीएम पंक पर निशाना साधा है। साफ तौर पर ड्रू, पंक को पसंद नहीं करते हैं और भविष्य में इसी के चलते हमें उनके बीच मैच देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications