SmackDown: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) के सबसे बड़े दुश्मनों में से एक ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) पिछले कई हफ्तों से टेलीविजन पर नज़र नहीं आए हैं। हालांकि, अब उनकी वापसी की तारीख और जगह का खुलासा किया जा चुका है। PWInsider की रिपोर्ट्स की माने तो ड्रू मैकइंटायर 15 दिंसबर (भारत में 16 दिसंबर) को MSG में होने जा रहे लाइव इवेंट के जरिए रिंग में वापसी करेंगे।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Two of #WWE's biggest stars are reportedly suffering from ruptured eardrums but could be cleared to compete before the New Year.#RomanReigns #DrewMcIntyre #SmackDown8919Two of #WWE's biggest stars are reportedly suffering from ruptured eardrums but could be cleared to compete before the New Year.#RomanReigns #DrewMcIntyre #SmackDown https://t.co/dBJk6FFhmZइस इवेंट में 8 मैन टैग टीम मैच देखने को मिलेगा और ड्रू मैकइंटायर इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन, केविन ओवेंस और शेमस के साथ मिलकर द ब्लडलाइन की टीम का सामना करते हुए दिखाई देंगे। इस मैच में रोमन रेंस को छोड़कर बाकी द ब्लडलाइन मेंबर्स हिस्सा लेंगे। बता दें, ब्रेक पर जाने से पहले ड्रू मैकइंटायर को शेमस के साथ टीम बनाकर द उसोज़ के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करना था। हालांकि, मेडिकली अनफिट होने की वजह से ड्रू मैकइंटायर इस मैच से बाहर हो गए थे।अगर MSG में होने जा रहे लाइव इवेंट के बाकी मैचों की बात की जाए तो इस इवेंट में गुंथर को 5 वे लैडर मैच में अपना आईसी टाइटल डिफेंड करना है। इसके अलावा ब्रे वायट, लिव मॉर्गन, कैरियन क्रॉस, स्कार्लेट और Hit Row को भी इस लाइव इवेंट के लिए शेड्यूल किया गया है।ड्रू मैकइंटायर WWE SmackDown में द ब्रॉलिंग ब्रूट्स के अस्थायी सदस्य बन चुके हैंड्रू मैकइंटायर ने द ब्लडलाइन के खिलाफ फिउड में ब्रॉलिंग ब्रूट्स का साथ दिया था। इसके बाद से ही ड्रू मैकइंटायर द ब्रॉलिंग ब्रूट्स का अस्थायी मेंबर बन चुके हैं। बता दें, शेमस ने SmackDown के एक एपिसोड के दौरान द ब्लडलाइन के Honorary Uce सैमी ज़ेन पर तंज कसते हुए अपने असल जिंदगी के दोस्त ड्रू मैकइंटायर को Honorary Brute कहा था।अब जबकि, ड्रू मैकइंटायर की जल्द ही WWE टेलीविजन पर वापसी होने जा रही है, यह देखना रोचक होगा कि ड्रू मैकइंटायर वापसी के बाद किसका सामना करते हुए दिखाई देते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।