WWE: जिजी डोलिन (Gigi Dolin) ने हाल ही में इंस्टाग्राम के जरिए पूर्व WWE सुपरस्टार के साथ सगाई का ऐलान किया। डोलिन काफी समय से पूर्व WWE सुपरस्टार जैकरी वेंट्ज (Zachary Wentz) उर्फ नैश कार्टर (Nash Carter) के साथ रिलेशनशिप में हैं। उन्होंने इस रिलेशनशिप का खुलासा इस साल वैलेंटाइन डे के मौके पर किया था।एक नए इंस्टाग्राम पोस्ट में जिजी डोलिन ने खुशखबरी देते हुए खुलासा किया कि वेंट्ज ने उन्हें डिज़्नी विश क्रूज पर प्रपोज किया। WWE सुपरस्टार जिजी डोलिन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा-"सालों के दौरान मेरा और जैकरी वेंट्ज का कई बार दिल टूटा है। हमें एक-दूसरे के साथ शांति मिली, मेरा बेस्ट फ्रेंड, हमें घर मिल गया। उन्होंने द रोज पर पहली रात मुझसे सवाल किया। मैं काफी कुछ कह सकती हूं, लेकिन मेरा दिल भरा हुआ है, मुझे इससे बेहतर इंसान नहीं मिल सकता था।" View this post on Instagram Instagram Postजिजी डोलिन प्रपोजल से काफी खुश हैं और उन्हें फैंस से बधाई संदेश मिल रहे हैं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि डिज़्नी विश क्रूज पर जाना उनके बचपन का सपना था। यही नहीं, जिजी ने खुद को डिज़्नी एडल्ट बताया है। अगर नैश कार्टर की बात की जाए तो पिछले साल असल जिंदगी में विवादों में फंसने के बाद उन्हें WWE द्वारा रिलीज कर दिया गया था।Gigi Dolin ने हाल ही में WWE में मैच लड़ा View this post on Instagram Instagram Postजिजी डोलिन पिछले हफ्ते NXT Halloween Havoc में मैच लड़ती हुई दिखाई दी थीं। यह लाइट्स आउट मैच था और इस मुकाबले में उनका ब्लेयर डेवनपोर्ट से सामना हुआ था। जिजी ने इस मैच में डेवनपोर्ट को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन अंत में ब्लेयर ने उन्हें टेबल पर फैल्कन ऐरो देने के बाद उन्हें रिंग में लाकर पिन करते हुए मैच जीत लिया था।बता दें, जिजी डोलिन को NXT में टैग टीम के रूप में काफी ज्यादा सफलता मिली है। जिजी इस ब्रांड में जेसी जेन के साथ दो बार की NXT टैग टीम चैंपियन रह चुकी हैं। जेसी & जिजी ने एक वक्त NXT में पूर्व WWE सुपरस्टार मैंडी रोज़ के साथ टॉक्सिक अट्रैक्शन नाम के फैक्शन के रूप में दबदबा बना रखा था। हालांकि, मैंडी के WWE द्वारा रिलीज किए जाने के बाद ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बन गए।