"मैं उनका फैन नहीं हूँ"- WWE दिग्गज Shawn Michaels को लेकर फेमस Superstar ने दिया बड़ा बयान

Ujjaval
WWE दिग्गज को लेकर ग्रेसन वॉलर ने बात की
WWE दिग्गज को लेकर ग्रेसन वॉलर ने बात की

Shawn Michaels: WWE NXT सुपरस्टार ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) ने हाल ही में शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) को लेकर बड़ा बयान दिया है। ग्रेसन वॉलर को इस समय अच्छा पुश मिल रहा है। 10 जनवरी 2023 (भारत में 11) को NXT का New Year's Evil इवेंट देखने को मिलेगा। यहां वॉलर, ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) को NXT चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं। इस मुकाबले के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं।

Ad

WWE सुपरस्टार Grayson Waller ने Shawn Michaels की जमकर तारीफ की

स्टीव फॉल के Ten Count शो पर बात करते हुए ग्रेसन वॉलर ने शॉन माइकल्स की तारीफ की क्योंकि उन्होंने उनपर भरोसा किया। साथ ही उन्होंने एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा,

"मेरा और शॉन माइकल्स का रिश्ता काफी अच्छा है। मुझे लगता है कि शॉन माइकल्स को मुझपर बहुत भरोसा है। शॉन ने मुझे दूसरों से पहले मौके दिए। मुझे WarGames में काम करने का मौका मिला और मेरा एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच भी हुआ। किसी ने नहीं सोचा था कि मैं वो पोजीशन डिजर्व करता हूँ। ऑनलाइन हर कोई बोल रहा था, 'यह कौन है?' और शॉन माइकल्स को पता था कि मैं इस मामले में इतना अच्छा हूँ।

आप नीचे ग्रेसन वॉलर का पूरा इंटरव्यू देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

इसी इंटरव्यू में ग्रेसन वॉलर ने बताया कि शॉन माइकल्स एक दिग्गज हैं और वो उन्हें इतिहास के सबसे अच्छे रेसलर्स में से एक मानते हैं। हालांकि, वो माइकल्स को एक आइडल नहीं बल्कि बॉस मानते हैं। उन्होंने कहा,

"यह बिजनेस से जुड़ा एक रिश्ता है। मुझे पता है कि मैं उनके पास किसी भी चीज़ के साथ जा सकता हूँ। जैसा आपने कहा, वो इतिहास के सबसे शानदार स्टार्स में से एक हैं। मैं यह बात जरूर मानूंगा लेकिन मैं अब उनका फैन नहीं हूँ। आपको पता है कि मैं काम करता हूँ। मैं एक ऐसा व्यक्ति हूँ, जिसे पता है कि वो (शॉन माइकल्स) मेरे बॉस हैं। हालांकि, शॉन माइकल्स को पता है कि मैं कितना अच्छा हूँ और मुझे पता है कि शॉन कितने अच्छे हैं। इसी वजह से अगर आप किसी के पास सलाह लेने के लिए जाना चाहते हैं, तो माइकल्स सही व्यक्ति रहेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications