Gunther: WWE आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) ने हाल ही में ही अपने ग्रुप इम्पीरियम (Imperium) को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो किन WWE स्टार्स को अपने ग्रुप में शामिल करना चाहते हैं। ये ग्रुप इस समय स्मैकडाउन (SmackDown) ब्रांड का हिस्सा हैं।2019 में गुंथर ने लुडविग काइज़र और जियोवानी विंची के साथ NXT UK में एक ग्रुप बनाया था। अप्रैल 2022 में गुंथर और लुडविग काइजर ने मेन रोस्टर में डेब्यू किया था जबकि जियोवानी विंची NXT में ही थे। हालांकि सितंबर में Clash at the Castle में उन्होंने ने भी मेन रोस्टर में डेब्यू किया था।WWE आईसी चैंपियन गुंथर ने दिया बड़ा बयानWWE आईसी चैंपियन गुंथर ने हाल में ही टिम बैटल एंड एली के साथ Battleground पॉडकास्ट का हिस्सा बने थे। इस दौरान उन्होंने अपने ग्रुप इम्पीरियम को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा ग्रुप परफेक्ट है और अभी हम किसी और नए मेंबर की तरफ नहीं देख रहे हैं।उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि हम परफेक्ट हैं और जैसा कहा भी जाता है कि रनिंग सिस्टम में क्यों कोई बदलाव करना है। इसी वजह से हम किसी और को नहीं चाहते हैं। ये सवाल भी हमारे मन में नहीं आया है और मुझे नहीं लगता है कि कोई भी स्टार इस समय ग्रुप को ज्वाइन करना चाहेगा।"बता दें कि मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद ही गुंथर ने सभी को प्रभावित किया है। फैंस उनकी इन रिंग स्टाइल को भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा आईसी चैंपियन के रूप में भी वो अपने कैरेक्टर पर लगातार वर्क कर रहे हैं।Giovanni Vinci@VinciWWEThe year of #IMPERIUM #2023123096The year of #IMPERIUM ✨ #2023 https://t.co/mhK6aMyE4bरिपोर्ट्स की मानें तो WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं और उन्हें उम्मीद है कि फ्यूचर में वो कंपनी के बड़े स्टार्स में से एक बन सकते हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में उन्हें किस तरह से पुश देता है। फिलहाल फैंस भी उन्हें मेन इवेंट स्टार के रूप में देखना चाहते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।