Money in the Bank: WWE Money in the Bank 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में विमेंस लैडर मैच देखने मिला। मैच में मौजूद सभी सुपरस्टार्स ने तगड़ा एक्शन दिखाया। अंत में इयो स्काई (Iyo Sky) ने शानदार जीत हासिल की।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Right decision or wrong decision?#WWE #MITB #IyoSky68943Right decision or wrong decision?#WWE #MITB #IyoSky https://t.co/H5AQE52Y9xविमेंस लैडर मैच में बैकी लिंच, ज़ोई स्टार्क, ज़ेलिना वेगा, इयो स्काई, बेली और ट्रिश स्ट्रेटस ने हिस्सा लिया। बैकी लिंच और ट्रिश की राइवलरी यहां देखने को मिली। ट्रिश ने ज़ोई के साथ मिलकर लिंच पर खूब अटैक किया। हालांकि बैकी ने भी दोनों को कड़ा जवाब दिया।मुकाबले में स्काई और वेगा ने भी फैंस का दिल अपने तगड़े मूव्स से जीता। खासतौर पर स्कोई ने लैडर के टॉप से सभी के ऊपर तगड़ा अटैक किया। बेली और स्काई ने मैच के अंतिम क्षणों में एक-दूसरे पर हमला भी किया।बैकी के खिलाफ ट्रिश और स्टार्क ने कुछ अलग करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। उन्होंने लिंच को रिंग पोस्ट पर हथकड़ी से बांधने की कोशिश की। लिंच ने फिर अनाउंसर्स टेबल पर स्ट्रेटस को धराशाई कर दिया और स्टार्क की हालत लैडर पर खराब कर दी।मैच का अंत भी गजब का रहा। बैकी और बेली ने ब्रीफकेस हासिल करने की बहुत कोशिश की लेकिन कुछ नहीं हो पाया। इयो ने यहां पर दिमाग लगाया और दोनों को लैडर में एक साथ हथकड़ी से बांध दिया। दोनों लैडर में अटक गए और ऊपर नहीं जा पाए। पूरा फायदा स्काई ने उठाया और लैडर के टॉप पर चढ़कर ब्रीफकेस हासिल कर लिया।WWE Money in the Bank के बाद Iyo Sky के पास विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौकाकंपनी ने सोच लिया है कि इयो स्काई को अब पुश दिया जाएगा। इसकी शुरूआत यहां से हो गई। वैसे कुछ रिपोर्ट्स में पहले ही कहा गया था कि विमेंस लैडर मैच की विजेता इस बार स्काई बनेंगी। कुछ ऐसा ही देखने को मिला। स्काई अब मौजूदा विमेंस चैंपियंस पर ब्रीफकेस कैश-इन कर चैंपियन बन सकती हैं। उन्हें आगे जाकर बहुत मौके मिलेंगे।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Rate the Women's #MITB on a scale of 1-5. #WWE154Rate the Women's #MITB on a scale of 1-5. ⬇️#WWE https://t.co/WfrEaSIVsAWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।