Io Sky: WWE Survivor Series WarGames में विमेंस वॉरगेम्स मैच में बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) की टीम का बेली (Bayley) की टीम से सामना हुआ था। बियांका ब्लेयर और डकोटा काई (Dakota Kai) ने मैच की शुरूआत की थी। मैच शुरू होने के 5 मिनट बाद इयो स्काई (Iyo Sky) ने इस मैच में एंट्री कर ली थी। बता दें, इस मैच के दौरान इयो स्काई से एक बड़ी गलती हो गई थी और इस चीज़ ने फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।WWE Survivor Series WarGames में इयो स्काई से हुई गलतीConner🇨🇦@ConnerPW_I love IYO SKY, and she is one of my favourite women’s wrestlers.But I have to say, this botch got me. #WarGames #SurvivorSeries15024I love IYO SKY, and she is one of my favourite women’s wrestlers.But I have to say, this botch got me. 😂😭#WarGames #SurvivorSeries https://t.co/eeS6oiByAUबता दें, जब बियांका ब्लेयर मैच के दौरान रिंग के कॉर्नर में धराशाई थीं तो इयो स्काई ने दो बार बियांका को अपना मूव देने की नाकाम कोशिश की थी। जब इयो स्काई ने दूसरी बार बियांका को अपना मूव देने की कोशिश की तो उनका बैलेंस बिगड़ गया और उन्होंने खुद को किसी तरह नीचे गिरने से बचाया।फैंस ने इयो स्काई की इस गलती पर ठीक तरह से प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन इयो इस चीज़ से उबरने में कामयाब रहीं। बता दें, इयो स्काई को दुनिया की सबसे बेहतरीन रेसलर्स में से एक माना जाता है और इस गलती ने साबित किया कि वो भी एक इंसान ही हैं। जल्द ही, इयो स्काई ने इस गलती से सीख लेते हुए स्टील केज के टॉप रोप से बियांका ब्लेयर और मिया यिम पर बैकफ्लिफ लगा दिया। इस चीज़ ने फैंस को इयो स्काई के लिए चैंट करने के लिए मजबूर कर दिया था।WWE India@WWEIndiaThe Women’s #WarGames Match kicks off #SurvivorSeries…with @BiancaBelairWWE vs. @ImKingKota!5720The Women’s #WarGames Match kicks off #SurvivorSeries…with @BiancaBelairWWE vs. @ImKingKota! https://t.co/lk8ZCE04isहालांकि, इयो स्काई ने विमेंस WarGames मैच में अपने बाकी साथियों के साथ मिलकर टीम बियांका ब्लेयर को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन इयो की टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। बता दें, हाल ही में वापसी करने वाली बैकी लिंच ने टॉप रोप से विमेंस टैग टीम चैंपियंस इयो स्काई और डकोटा काई को मूव देते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। उम्मीद है कि इस मैच के जरिए इन दोनों टीम्स के बीच दुश्मनी समाप्त हो चुकी है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।