"वापस आ जाइए, हम आपको मिस करते हैं" - WWE से गायब चल रहे पूर्व चैंपियन से फैन ने की खास अपील

WWE, Jade Cargill,
जेड कार्गिल की वापसी का सभी को इंतजार है (Photo: WWE.com)

Fan Wants Jade Cargill To Return: WWE में रोड टू WrestleMania 41 के इस महत्वपूर्ण समय में भी कई बड़े सुपरस्टार्स टीवी से दूरी बनाए हुए हैं। पूर्व चैंपियन भी WWE से काफी समय से गायब चल रहे हैं और अब फैन ने उनसे खास अपील करते हुए वापस आने को कहा है। बता दें, जेड कार्गिल (Jade Cargill) ने साल 2023 में AEW छोड़ने के बाद WWE में कदम रखा था। जेड दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी का हिस्सा बनने के बाद बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) की काफी अच्छी दोस्त बन गईं। यही नहीं, ये दोनों सुपरस्टार्स विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने में भी कामयाब रही थीं।

Ad
Ad

कार्गिल 22 नवंबर 2024 को SmackDown में बैकस्टेज मिस्ट्री शख्स द्वारा किए हमले के बाद से ही WWE टीवी से गायब चल रही हैं। देखा जाए तो पूर्व AEW सुपरस्टार को ब्रेक पर गए हुए काफी लंबा समय बीत चुका है और फैंस ने उन्हें मिस करना शुरू कर दिया है। बता दें, जेड कार्गिल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक खास तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में 'Seated' लिखा। इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक फैन ने जेड से WWE में वापसी करने की गुहार कर दी। उस फैन ने लिखा,

" वापस आ जाइए, हम आपको मिस करते हैं।"
WWE सुपरस्टार जेड कार्गिल के पोस्ट पर फैन का कमेंट (Photo: Jade Cargill Instagram)
WWE सुपरस्टार जेड कार्गिल के पोस्ट पर फैन का कमेंट (Photo: Jade Cargill Instagram)

WWE में जेड कार्गिल के संभावित हमलावर के रूप में लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ सामने आए

निक एल्डिस ने CCTV मूव के जरिए लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ का जेड कार्गिल के संभावित हमलावर के रूप में खुलासा किया था। इसके बाद बियांका ब्लेयर-नेओमी ने इस हफ्ते Raw में जाकर लिव-राकेल पर हमला करते हुए उन्हें सबक सिखाया था। मॉर्गन-रॉड्रिगेज़ इसका बदला लेने के लिए इस हफ्ते SmackDown में आकर बियांका ब्लेयर और नेओमी पर खतरनाक हमला करके उनकी हालत खराब कर दी थी। इन दोनों टीमों की राइवलरी को रोमांचक बनाने के लिए अब जेड कार्गिल की वापसी की जरूरत है।जेड के रिटर्न के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि उनपर किसने हमला किया है। बता दें, कार्गिल के संभावित हमलावर के रूप में नेओमी का भी नाम सामने आ रहा है और ब्लेयर के हमले के पीछे का मास्टरमाइंड होने की अफवाहें सामने आ रही हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications