WWE WrestleMania में Roman Reigns के भाई को नहीं मिलेगी जीत, भारत के दौरे पर आए स्टार ने बड़ा दावा करके उड़ाई धज्जियां

जे उसो के पास पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका है (Photo: WWE.com)
जे उसो के पास पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका है (Photo: WWE.com)

Dominik Mysterio Predicts Gunther winner: WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) और लिव मॉर्गन (Liv Morgan) भारत के दौरे पर हैं। इस दौरान खूबसूरत तस्वीरें क्लिक कराने के साथ ही वह कई जगहों पर इंटरव्यू दे रहे हैं। इनमें से Sportskeeda के साथ बातचीत के दौरान भारत के दौरे पर आए रेसलर ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने माना है कि WrestleMania 41 में रोमन रेंस के भाई को जीत नहीं मिलने वाली है। उनका यह बयान हालिया Raw एपिसोड में हुए पलों के आधार पर सामने आया है।

Ad

जे उसो ने 2025 का Royal Rumble मैच जीता था। उन्होंने बाद में गुंथर को WrestleMania 41 में उनकी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। वह आखिरी Raw एपिसोड में हैरान नजर आए थे, जब रोप्स से बंधे होने के चलते वह रिंग में अपने भाई जिमी उसो की मदद नहीं कर पा रहे थे। गुंथर के हाथों लहूलुहान हुए जिमी को बचाने में जे के नाकाम रहने के चलते डॉमिनिक मिस्टीरियो को लगता है कि वह साल के सबसे बड़े शो में अपना मुकाबला नहीं जीत पाएंगे।

Sportskeeda के रिजु दासगुप्ता के साथ बातचीत में डर्टी डॉम ने उसो को कमजोर बताकर उनकी धज्जियां उड़ाई और कहा,

"मैं पूरी तरह से गुंथर के साथ हूं क्योंकि आप जे उसो की तरफ देखिए। आप देखें कि उनके भाई के साथ क्या हुआ है। वह रिंग में खून से लथपथ थे। वह (जे उसो) अपनी छोटी सी जिप टाई नहीं तोड़ पाए थे। जी हां, (डॉमिनिक मिस्टीरियो जिप टाई तोड़ने के काबिल है), मैं दुनिया का सबसे ताकतवर आदमी हूं। ब्रॉन स्ट्रोमैन कितना वजन उठाते हैं? मैं उनसे ज्यादा उठाता हूं।"

आप उनकी बातचीत यहां देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE WrestleMania 41 में अब तक डॉमिनिक मिस्टीरियो का कोई मैच घोषित नहीं है

एक तरफ जहां जे उसो का सामना वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर से WrestleMania 41 में होने वाला है, तो वहीं डॉमिनिक मिस्टीरियो इस प्रीमियम लाइव इवेंट में अब तक किसी मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं। WWE ने बड़े-बड़े मैचों को शोज ऑफ शोज के लिए ऑफिशियल किया है। साल के सबसे बड़े शो में अभी कई दिन बाकी हैं, तो देखना होगा कि इसमें डॉमिनिक मिस्टीरियो को जगह मिलती है, या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications