Gunther: WWE सुपरस्टार गुंथर (Gunther) 600 से ज्यादा दिनों से आईसी चैंपियन बने हुए हैं। रिपोर्ट्स की माने तो इस हफ्ते रॉ (Raw) में 38 साल के सुपरस्टार के हाथों उनके ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत होने वाला था। हालांकि, WWE ने अंतिम समय में प्लान में बदलाव करते हुए उन्हें चैंपियन बनाए रखने का फैसला किया।बता दें, गुंथर ने इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में जे उसो के खिलाफ मैच में अपना आईसी टाइटल डिफेंड किया। जे ने इस मुकाबले में इम्पीरियम लीडर को कड़ी टक्कर दी और कुछ मौकों पर ऐसा लगा कि वो यह मैच जीत जाएंगे। हालांकि, इस मुकाबले के अंतिम पलों में जिमी उसो ने दखल देते हुए जे उसो का ध्यान भटका दिया था।इसके बाद गुंथर ने जे को रोलअप के जरिए पिन करते हुए हराया था। WrestleVotes के रिपोर्ट्स की माने तो शो से पहले मेन इवेंट जे द्वारा इन-रिंग जनरल को आईसी चैंपियनशिप मैच में हराने का प्लान था लेकिन अंतिम समय में इस प्लान को कैंसिल कर दिया गया। इस रिपोर्ट में बताया गया,"एक अनोखी चीज़ सुनने को मिली है। सूत्रों की माने तो कंपनी में मौजूद कई लोगों को लगा था कि जे उसो Raw में गुंथर से आईसी टाइटल जीतने वाले हैं। मुझे इस बारे में शाम 6 बजे बताया गया था। क्रिएटिव और डिजिटल डिपार्टमेंट्स में लोगों का यही मानना था।"Gunther ने WWE सुपरस्टार होने का बुरा पक्ष बताया View this post on Instagram Instagram Postगुंथर ने हाल ही में GV Wire को दिए इंटरव्यू में WWE सुपरस्टार होने का बुरा पक्ष बताते हुए कहा कि उन लोगों को लगातार यात्रा करनी पड़ती है और फैमिली के साथ समय बिताने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता है। उन्होंने WWE सुपरस्टार होने का फायदा बताते हुए कहा कि वो अपने परिवार को अच्छी जिंदगी दे सकते हैं। आईसी चैंपियन ने कहा,"यह बुरा पक्ष है और इसका भुगतान करना पड़ता है। मेरी वाइफ जिनी पहले रेसलिंग किया करती थीं इसलिए वो बिजनेस को समझती हैं। मेरे पास एक अच्छा बैकअप भी मौजूद है। मुझे अपने बच्चे से दूर रहना अच्छा नहीं लगता है क्योंकि मैं कुछ भी मिस नहीं करना चाहता हूं। हालांकि, अच्छी बात यह है कि WWE सुपरस्टार होने की वजह से मैं अपने परिवार को अच्छी जिंदगी दे सकता हूं। अगर आप अभी त्याग करते हैं तो बाद में काफी अच्छी जिंदगी जी सकते हैं।"