Jey Uso vs Jimmy Uso: रेसलमेनिया ( WWE WrestleMania 40) में जे (Jey Uso) और जिमी उसो (Jimmy Uso) के बीच मैच होने वाला है। इसी बीच जे उसो ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ ट्रेनिंग करते हुए वीडियो शेयर किया है और वो अपने सगे भाई के खिलाफ मुकाबले को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। जे और जिमी उसो के बीच ये दुश्मनी SummerSlam 2023 के दौरान हुई थी। इसके बाद से ही कई मौकों पर जिमी अपने भाई की हार का कारण बन चुके हैं। उनकी वजह से जे उसो यूएस चैंपियनशिप, आईसी चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप और वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा। इससे परेशान होकर जे ने उन्हें मैच के लिए चैलेंज किया था। उनके इस चैलेंज को जिमी ने एक्सेप्ट कर लिया है।हाल ही में जे उसो ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ ट्रेनिंग करते हुए वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो बेटे के साथ ट्रेनिंग कर रहे है। उन्होंने इसमें कहा है कि एक पिता के रूप में ये उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा शो ऑफ शोज में होने वाले मैच को भी प्रमोट किया है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा हुआ,"वो मेरे साथ ट्रेनिंग कर रहा है। एक पिता के रूप में ये मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। जे vs जिमी, WrestleMania 40।"आप मेन इवेंट जे उसो का पोस्ट यहां देख सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania 40 में जे उसो vs जिमी उसो के मैच को लेकर रिकिशी ने कही थी ये बातWWE हॉल ऑफ फेमर रिकिशी ने एक पॉडकास्ट में WWE WrestleMania 40 में जे उसो vs जिमी उसो के मैच को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा"सिंगल डिवीजन में जे उसो ने इस साल अच्छा किया है। वहीं, जिमी उसो द ब्लडलाइन ग्रुप के साथ ही हैं। ऐसे में जब मैं जे उसो को देखता हूं तो मुझे समझ में आ जाता है कि किसे इस मैच को जीतना चाहिए। अगर मैं मैनेजमेंट का हिस्सा होता तो मैं जे उसो को ही जीत के लिए बुक करता। ये बिजनेस के लिए अच्छा है।" View this post on Instagram Instagram Post