WWE Raw में अगले हफ्ते बड़े मुकाबले से पहले Jey Uso ने अपने जुड़वां भाई को दी चेतावनी, अपने काम से काम रखने की दी सलाह

जानिए WWE सुपरस्टार जे उसो ने क्या कहा?
जानिए WWE सुपरस्टार जे उसो ने क्या कहा?

Jey Uso: WWE Raw के एपिसोड के बाद जे उसो (Jey Uso) ने अपने जुड़वां भाई जिमी उसो (Jimmy Uso) के ऊपर निशाना साधा है।

Ad

WWE Raw के मेन इवेंट में जे उसो और इल्या ड्रैगूनोव के बीच King of the Ring टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच हुआ। दोनों ने फैंस को उम्मीद के मुताबिक अच्छा मैच दिया। अंत में जे ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब जे का मुकाबला अगले हफ्ते गुंथर के साथ होगा।

शो के बाद बैकस्टेज जे उसो ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने गुंथर के साथ आगामी मैच को लेकर अपनी बात रखी। जे ने कहा कि पिछली बार उन्होंने गुंथर को लगभग हरा दिया था लेकिन जिमी की दखलअंदाजी के कारण सफलता नहीं मिली। जे उसो ने जिमी को "Jealous Jim" कहते हुए उनके बिजनेस से दूर रहने की बात कही। उन्होंने कहा,

ईमानदारी से कहूं तो मैंने गुंथर को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में लगभग हरा दिया था लेकिन जिमी उसो इसमें शामिल हो गए थे। अब मेरे पास दूसरा मौका आ गया है। बिग जिम आप जानते हैं कि मैं क्या कह रहा हूं। बिग ब्रदर जिम, जेलस जिम जो भी मैं उन्हें कहूं। क्या जिम तुम फिर से रोल निभाना चाहते हैं? आप अब कुछ समय के लिए बाहर हो गए हैं। मेरे बिजनेस से प्लीज बाहर रहो।
Ad

WWE WrestleMania XL में जे उसो को मिली थी जीत

जे उसो और जिमी उसो की राइवलरी लगभग एक साल तक चली। अलग-अलग ब्रांड में रहकर भी दोनों आपस में कई बार टकराए। खासतौर पर जिमी ने जे को बहुत परेशान किया। WrestleMania XL में दोनों के बीच मैच हुआ था। जे ने शानदार जीत हासिल की थी। मेनिया के बाद ब्लू ब्रांड के पहले एपिसोड में सोलो सिकोआ ने टामा टोंगा के साथ मिलकर जिमी को ब्लडलाइन से बाहर कर दिया था। इसके बाद से वो अभी तक रिंग में नज़र नहीं आए हैं।

जिमी उसो की वापसी के बारे में अभी तक कोई कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई है। दूसरी तरफ जे उसो का सिंगल्स रन जबरदस्त चल रहा है। कुछ हफ्ते पहले WWE Backlash France में जे ने डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ टाइटल मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications