भारतीय WWE Superstar ने The Rock के WrestleMania प्लान की भविष्यवाणी करके चौंकाया, बताया किसके साथ होगा मुकाबला?

jinder mahal predicts the rock match wrestlemania 40
भारतीय WWE सुपरस्टार ने द रॉक को लेकर बड़ा बयान दिया

The Rock: WWE WrestleMania 40 के स्टोरीलाइन बिल्ड-अप में ज्यादा से ज्यादा रोमांच भरने की कोशिश की जा रही है। इन दिनों द ब्लडलाइन (The Bloodline) के सामने कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) बड़ी मुसीबत बनकर खड़े हैं। अब भारतीय WWE सुपरस्टार जिंदर महल ने रेसलमेनिया (WrestleMania 40) Night 1 के मेन इवेंट को लेकर भविष्यवाणी की है।

Ad

Gorilla Position को दिए एक हालिया इंटरव्यू में जिंदर महल ने कहा कि WrestleMania 40 Kickoff प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद उन्होंने जो सब देखा है, उसके बाद रोमन रेंस और द रॉक vs कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस टैग टीम मैच होने की संभावनाएं काफी अधिक हैं। उन्होंने कहा:

"जैसे ही मैंने उस प्रेस कॉन्फ्रेंस इवेंट को देखता, तभी मुझे अंदाजा हो गया था कि आगे का प्लान क्या रहने वाला है। मैंने Night 1 के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स vs रोमन रेंस और द रॉक टैग टीम मैच की भविष्यवाणी की है। वहीं Night 2 को कोडी रोड्स vs रोमन रेंस अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप मैच हेडलाइन करेगा।"

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज The Rock के TKO बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होने पर Jinder Mahal की प्रतिक्रिया

कुछ हफ्तों पहले The Rock ने WrestleMania 40 में रोमन रेंस को चैलेंज करने के पुख्ता संकेत दिए थे, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार फैंस द्वारा कोडी रोड्स को मिले जबरदस्त सपोर्ट के कारण WWE को प्लान में बदलाव करना पड़ा। द रॉक अब हील बन चुके हैं और सबसे खास बात ये है कि वो TKO में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हो गए हैं

इसी इंटरव्यू में जिंदर महल ने The Rock के स्टोरीलाइन में सम्मिलित होने पर बड़ा बयान देते हुए कहा:

"मुझे लगता है कि द रॉक के रिटर्न को सकारात्मक तरीके से लेना चाहिए। लोग इस बात को स्वीकार करें या ना, लेकिन उनके आने से WrestleMania मेन इवेंट के प्रति रोमांच बढ़ गया है। चूंकि अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है, इसलिए मैं भी जानने का इच्छुक हूं कि आगे क्या होने वाला है। मेरी नज़र में WWE यूनिवर्स ही तय करेगा कि इस साल WrestleMania में क्या होने वाला है, जो मेरे अनुसार एक अच्छी बात है।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications