Jinder Mahal: WWE सुपरस्टार जिंदर महल (Jinder Mahal) ने NXT New Year's Evil में वापसी करते हुए सभी को हैरान कर दिया था और अब वापसी के बाद जिंदर महल ने पूरे रोस्टर को धमकी दे दी है। इस इवेंट में वीर महान (Veer Mahaan) & सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) उर्फ सांगा (Sanga) vs क्रीड ब्रदर्स (Creed Brothers) टैग टीम मैच देखने को मिलने वाला था। View this post on Instagram Instagram Postहालांकि, वीर महान शो में उपस्थित नहीं थे और सांगा ने कहा कि वो अकेले ही क्रीड ब्रदर्स का सामना करेंगे। उसी वक्त जिंदर महल ने वापसी करते हुए क्रीड ब्रदर्स पर हमला कर दिया था। यही नहीं, जिंदर महल इस शो में सिंगल्स मैच में जूलियस क्रीड को हराते हुए भी दिखाई दिए थे। इस इवेंट में नज़र आने के बाद जिंदर महल ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की और कैप्शन में उन्होंने लिखा-"हम लोग सभी चीज़ हासिल करने के लिए आ रहे हैं।"इस चीज़ के जरिए जिंदर महल ने शायद NXT चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के संकेत दिए हैं। देखा जाए तो जिंदर महल को NXT चैंपियन और वीर महान & सांगा को टैग टीम चैंपियंस के रूप में देखना काफी शानदार पल होगा।Saurav Gurjar@Sanga_WWEWe are the future twitter.com/wwenxt/status/…WWE NXT@WWENXT.@JinderMahal makes a shocking return to #WWENXT as he and @Sanga_WWE team up to attack The #CreedBrothers.201.@JinderMahal makes a shocking return to #WWENXT as he and @Sanga_WWE team up to attack The #CreedBrothers. https://t.co/oVGtFuozQRWe are the future 🙏🇮🇳🇮🇳 twitter.com/wwenxt/status/…अब सांगा ने भी जिंदर महल के NXT में वापसी पर प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-" हम भविष्य हैं।"WWE सुपरस्टार जिंदर महल ने NXT में अपनी वापसी का बताया कारणThe Maharaja@JinderMahal@WWENXT @Sanga_WWE Back to the rebuild the House that I built, in my vision.36431@WWENXT @Sanga_WWE Back to the rebuild the House that I built, in my vision.जिंदर महल की NXT में वापसी के बाद से ही सभी यह जानना चाहते हैं कि उन्होंने इतने सालों बाद इस ब्रांड में क्यों वापसी की। अब उन्होंने खुद इस चीज़ का खुलासा किया है। जिंदर महल ने हाल ही में अपनी वापसी के कारण का खुलासा करते हुए ट्वीट में लिखा-"मैंने इसलिए वापसी ताकि उस जगह को फिर से बना सकूं जिसे मैंने बनाया था, मेरे विजन में।"ऐसा लग रहा है कि जिंदर महल ने बड़े प्लान के तहत वापसी की है और सांगा ने भी अपने ट्वीट के जरिए दर्शाया कि वो जिंदर की वापसी से काफी खुश हैं। यह देखना रोचक होगा कि वीर महान की NXT में वापसी होने तक जिंदर महल और सांगा इस ब्रांड में आगे क्या करने वाले हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।