Jinder Mahal: WWE NXT में वापसी करने के बाद से ही जिंदर महल (Jinder Mahal) को बेहतरीन बुकिंग दी जा रही है। अब उन्होंने NXT चैंपियनशिप पिक्चर में भी एंट्री कर ली है। बता दें, इस हफ्ते NXT के एपिसोड के दौरान मौजूदा चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान उन्होंने अपने अगले चैलेंजर के बारे में बात की।WWE@WWE.@JinderMahal wants a shot at @bronbreakkerwwe and the NXT Championship NEXT WEEK #WWENXT1081159.@JinderMahal wants a shot at @bronbreakkerwwe and the NXT Championship NEXT WEEK 👀#WWENXT https://t.co/XGuXbaJHJaजल्द ही, जिंदर महल अपने साथियों वीर महान & सांगा उर्फ सौरव गुर्जर के साथ वहां आ गए। इस सैगमेंट के दौरान NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर ने जिंदर महल के पुराने फैक्शन 3MB को लेकर उनपर तंज कसने की कोशिश की। इसके बाद जिंदर महल ने ब्रॉन ब्रेकर को NXT चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया।बता दें, यह मैच अगले हफ्ते NXT के एपिसोड के दौरान देखने को मिलने वाला है। भले ही, ब्रॉन ब्रेकर 316 दिनों से NXT चैंपियन से बने हुए हैं। हालांकि, इस बार उनका सामना जिंदर महल से हैं जिनके सपोर्ट में मैच के दौरान रिंगसाइड पर वीर महान & सांगा मौजूद रह सकते हैं। यही कारण है कि ब्रॉन ब्रेकर के लिए अपना NXT टाइटल डिफेंड करना आसान नहीं होगा।WWE NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर को हराकर जिंदर महल के पास इतिहास रचने का होगा मौकाZachary Peralez@PeralezZachary10 Years Ago Seth Rollins defeated Jinder Mahal to become the First Ever NXT Champion #WWENXT1110 Years Ago Seth Rollins defeated Jinder Mahal to become the First Ever NXT Champion #WWENXT https://t.co/Jh27T8Y4NQजिंदर महल साल 2012 में NXT का हिस्सा हुआ करते थे। बता दें, जिंदर महल के पास WWE का पहला NXT चैंपियन बनने का शानदार मौका था। हालांकि, सैथ रॉलिंस टूर्नामेंट के फाइनल में जिंदर महल को हराते हुए इतिहास के पहले NXT चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। जिंदर महल अपने करियर के दौरान WWE और यूएस चैंपियन रह चुके हैं।हालांकि, अभी तक उनका NXT चैंपियनशिप जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया है। यही कारण है कि अगर जिंदर महल अगले हफ्ते ब्रॉन ब्रेकर को हराकर उनके लगभग एक साल लंबे टाइटल रन का अंत करते हुए नए NXT चैंपियन बनते हैं तो वो इतिहास रच देंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।