WWE ने जब से जॉन सीना (John Cena) की वापसी का ऐलान किया है उसके बाद से ही हर कोई इस बात के ऊपर चर्चा कर रहा है कि आखिर लीडर ऑफ सिनेशन का मुकाबला किसके साथ होगा। अब समरस्लैम (SummerSlam) के लिए जॉन सीना के संभावित प्रतिद्वंदी का खुलासा हो गया है। Theory@_Theory19675937https://t.co/6Jj1QM4mHlजॉन सीना 27 जून को होने वाले Raw के एपिसोड के जरिए वापसी करने वाले हैं और हर कोई उम्मीद कर रहा है कि सीना SummerSlam लगातार टीवी पर दिखाई देंगे। Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टजर के मुताबिक SummerSlam के लिए जॉन सीना और थ्योरी के बीच मैच की प्लानिंग चल रही है। डेव मैल्टजर ने कहा, "जॉन सीना 27 जून को होने वाले Raw के एपिसोड में वापसी करने वाले हैं। अभी कुछ पक्का नहीं हुआ है, लेकिन बातचीत चल रही है कि सीना vs थ्योरी मैच SummerSlam में हो सकता है और इस मैच के जरिए थ्योरी को जॉन सीना हाई लेवल तक ले जा सकते हैं।"WWE सुपरस्टार थ्योरी और जॉन सीना काफी समय से एक दूसरे को लेकर बयान दे रहे हैंआपको बता दें कि थ्योरी ने जॉन सीना के जन्मदिन के मौके पर खुद को बेहतर चैंपियन बताते हुए सीना पर निशाना साधा। इसके बाद सीना ने भी जबरदस्त तरीके से थ्योरी को जवाब दिया था। हाल ही में जॉन सीना ने कहा था कि उनका मौजूदा पसंदीदा WWE सुपरस्टार थ्योरी हैं और वो थ्योरी को ही AA देना चाहते हैं। Theory@_Theory1Stop playing dress up and do something then @JohnCena twitter.com/ryansatin/stat…Ryan Satin@ryansatinCC: @_Theory1 8710632CC: @_Theory1 👀 https://t.co/2035Dp7bQeStop playing dress up and do something then @JohnCena twitter.com/ryansatin/stat…इसके बाद 24 साल के थ्योरी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि सीना को बातचीत बंद करके कुछ करना चाहिए। अब 27 जून में ज्यादा समय नहीं रह गया है और हर कोई इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखना चाहता है। आपको बता दें कि यह पहला मौका होगा जब WWE में थ्योरी और जॉन सीना का मुकाबला होगा। देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इस स्टोरीलाइन की शुरुआत किस तरह करती है। थ्योरी को अगले जॉन सीना के तौर पर देखा जा रहा है और इसी वजह से काफी समय तक विंस मैकमैहन भी खुद उनके साथ ऑन-स्क्रीन दिखाई दिए थे। थ्योरी को जबरदस्त पुश भी मिल रहा है और निश्चित ही इस मौके पर अगर उनका सामना सीना से होता है तो उन्हें बहुत ही ज्यादा फायदा होगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।