Karrion Kross vs Drew Mcintyre: WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) प्रोफेशनल रेसलिंग के सबसे आक्रमक कैरेक्टर्स में से एक हैं जो कि अपने प्रतिद्वंदियों के बारे में बिल्कुल भी परवाह नहीं करते हैं। हालांकि, उन्होंने हाल ही में अपने दुश्मन ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) की जमकर तारीफ की। बता दें, पूर्व NXT चैंपियंस ड्रू मैकइंटायर और कैरियन क्रॉस का करियर लगभग एक जैसा रहा है जहां ये दोनों सुपरस्टार्स WWE द्वारा रिलीज किए जाने के बाद दूसरे रेसलिंग प्रमोशंस में बड़े नाम बनकर उभरे थे।Karrion Kross@realKILLERkrossIn a game with no rules,The only thing that matters is to win.#FallAndPray4869346In a game with no rules,The only thing that matters is to win.#FallAndPray https://t.co/abOQ0aIylGइसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स की WWE में वापसी देखने को मिली थी। मौजूदा समय में ड्रू मैकइंटायर और कैरियन क्रॉस SmackDown का हिस्सा हैं। कैरियन क्रॉस ने हाल ही में Ringer Show को दिए इंटरव्यू में ड्रू मैकइंटायर की तारीफ करते हुए कहा-"मैं कुछ ऐसा कहने वाला हूं जिससे कई लोग हैरान हो जाएंगे, लेकिन ड्रू मैकइंटायर केवल रेसलिंग में ही नहीं असल जिंदगी में भी लोगों के लिए किसी प्रेरणास्रोत से कम नहीं हैं। उन्हें अपनी जिंदगी में प्रोफेशनली और निजी तौर पर कई बार धक्का पहुंचा है लेकिन वो हार मानने वालों में से नहीं हैं। भले ही वो हमारी तरह उत्साही और प्रेरित महसूस नहीं होते हैं। हमलोग इंसान हैं। लोगों को प्रेरणा देना काफी अच्छा है लेकिन लोग इस तरह नहीं सोचते हैं। लेकिन वो जो हर चीज़ करते हैं उसमें 110 प्रतिशत देते हैं। कई लोगों ने उन्हें उनके प्रोफेशनल करियर के दौरान कम आंकने की कोशिश की लेकिन उन्होंने हर बार उन लोगों को गलत साबित किया।"कैरियन क्रॉस ने WWE Extreme Rules में ड्रू मैकइंटायर के साथ काम करने को लेकर दी प्रतिक्रियाWWE on FOX@WWEonFOXKarrion Kross defeats Drew McIntyre due to assistance from Scarlett.#ExtremeRules1703184Karrion Kross defeats Drew McIntyre due to assistance from Scarlett.#ExtremeRules https://t.co/IMdkXnzRD3WWE Extreme Rules में कैरियन क्रॉस ने स्ट्रैप मैच में ड्रू मैकइंटायर का सामना किया था और इस मैच में क्रॉस ने स्कार्लेट की मदद से मैकइंटायर को हराया था। इसी इंटरव्यू के दौरान कैरियन क्रॉस ने ड्रू मैकइंटायर के साथ काम करने को लेकर बात करते हुए कहा-"उनके जैसे किसी शख्स के साथ केवल प्रोफेशनली ही नहीं बल्कि निजी तौर भी काम करना, आप उस तरह की चीज़ें लाइफ में नहीं कर सकते हैं। अगर आप उस दिन की तैयारी करते हैं और आप उनके (मैकइंटायर) जैसे किसी शख्स के साथ होते हैं, तब आपको इसका फल मिलता है और मुझे लगा कि आज मुझे इस चीज़ का फल मिला।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।