Karrion Kross: WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) और उनकी पत्नी स्कार्लेट (Scarlett) इस समय शानदार काम कर रहे हैं। पिछले साल क्रॉस को कंपनी ने रिलीज कर दिया था। इस साल अगस्त में उनकी फिर से WWE में वापसी हुई। ब्लू ब्रांड में इसके बाद उनकी राइवलरी ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के साथ हुई थी। इस राइवलरी में फैंस को बहुत मजा आया। खैर क्रॉस ने इस बार एक फैन को दिल छू देने वाला जवाब देकर फैंस का दिल जीत लिया। WWE ने स्कार्लेट को नवंबर 2019 में साइन किया था। इसके चार महीने बाद कंपनी ने कैरियन क्रॉस को भी साइन कर लिया था। साल 2020 में दोनों ने NXT में डेब्यू किया था। NXT में क्रॉस ने जबरदस्त काम किया। कैरियन क्रॉस ने दो बार NXT चैंपियनशिप जीती थी। पिछले साल की शुरूआत में मेन रोस्टर में भी क्रॉस आए लेकिन उन्हें बाद में रिलीज कर दिया गया था। WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस ने दिया शानदार जवाबकैरियन क्रॉस ने इस बार अपने एक जवाब से फैंस का दिल जीत लिया। दरअसल एक लेडी ने ट्वीट कर कहा, मेरे फेवरेट कपल कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट। उम्मीद है कि आप दोनों 8 जनवरी को हंट्सविल आकर मेरे बच्चों के साथ तस्वीर क्लिक करेंगे। आप सभी उस दिन हंट्सविल ही रहेंगे। इस साल मेरे पति और पिता का देहांत हो गया था...अगर आप आएंगे तो हमारा दिन बन जाएगा।कैरियन क्रॉस ने इस पोस्ट का जवाब दिया और कहा कि,हम आएंगे। आप उस दिन मैसेज कर हमें याद दिला देना। आप सभी को क्रिसमस की बधाई।Stacy H.@mrsholt04My fave couple EVER!! @Lady_Scarlett13 @realKILLERkross ..hope you'll both come meet me & my kids & take a pic with us Jan 8 when y'all are in Huntsville AL ..since my husband/their dad died this year..it would make our day 🏼 #fallandpray #ticktock931My fave couple EVER!! @Lady_Scarlett13 @realKILLERkross ..hope you'll both come meet me & my kids & take a pic with us Jan 8 when y'all are in Huntsville AL ..since my husband/their dad died this year..it would make our day😊 🙏🏼 #fallandpray #ticktock https://t.co/KmseJ6nhmKKarrion Kross@realKILLERkross@mrsholt04 @Lady_Scarlett13 We will.Msg me on the day to remind me.Merry Christmas to you guys.1573@mrsholt04 @Lady_Scarlett13 We will.Msg me on the day to remind me.Merry Christmas to you guys.कैरियन हमेशा से ट्रिपल एच के फेवरेट रेसलर रहे हैं। ट्रिपल एच के अंडर में उन्होंने NXT में शानदार काम किया था। इस साल जुलाई में विंस मैकमैहन ने WWE से रिटायरमेंट ले लिया था। इसके बाद से कंपनी की पूरी जिम्मेदारी ट्रिपल एच संभाल रहे हैं। ट्रिपल एच के राज में अभी तक कंपनी में बहुत कुछ नया देखने को मिला। कुछ रिलीज किए गए सुपरस्टार्स ने वापसी कर ली। क्रॉस की वापसी में भी ट्रिपल एच का ही हाथ रहा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।