WWE: WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) ने स्कार्लेट (Scarlett) की मदद से एजे स्टाइल्स (Aj Styles) पर खतरनाक हमला कर दिया था। इस हमले के बाद कैरियन क्रॉस ने अब ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें, SmackDown के आखिरी एपिसोड में बेली (Bayley) vs मिचीन (Michin) मैच देखने को मिला था। इस मैच के बाद स्कार्लेट ने एजे स्टाइल्स पर रेड डस्ट फेंक दिया था।Karrion Kross ⏳@realKILLERkrossNever fight fair,Fairness is a lie.Do not be honorable in war,Honor is a weakness.Justice is blind,For there is no crime to be committed in the art of survival. There will be justice for no one.#FallAndPray @WWE #Smackdown2446266Never fight fair,Fairness is a lie.Do not be honorable in war,Honor is a weakness.Justice is blind,For there is no crime to be committed in the art of survival. There will be justice for no one.#FallAndPray @WWE #Smackdown https://t.co/8NyOZCsyyEइसका फायदा उठाकर कैरियन क्रॉस ने एजे स्टाइल्स को क्रॉस जैकेट में जकड़कर उनकी हालत खराब कर दी थी। कैरियन क्रॉस ने इस हमले के बाद अब ट्वीट करते हुए लिखा-"कभी ईमानदारी से फाइट मत करो। निष्पक्षता झूठ है। जंग में सम्मानित नहीं बनें। सम्मान कमजोरी है। न्याय अंधा होता है, जीने की जंग में कुछ भी करना अपराध नहीं होता। किसी को न्याय नहीं मिलेगा।"कैरियन क्रॉस कुछ इसी तरह फाइट करते हुए दिखाई देते हैं। कैरियन क्रॉस हर बार अपने प्रतिद्वंदी पर पीेछे से ही वार करने का प्रयास करते हैं। बता दें, कैरियन क्रॉस ने SmackDown के जरिए WWE में वापसी करने के बाद ड्रू मैकइंटायर पर पीछे से ही हमला किया था।WWE SmackDown में इस हफ्ते एजे स्टाइल्स और कैरियन क्रॉस का मिक्स्ड टैग टीम मैच में होगा आमना-सामनाAJ's University of Nerds and Geeks!❤️⭐️️🦋@AjBlueBayBeltKarrion Kross and Scarlett vs AJ Styles and Michin in a Mixed Tag Team Match next Friday! #Smackdown2Karrion Kross and Scarlett vs AJ Styles and Michin in a Mixed Tag Team Match next Friday!👀⏳ #Smackdown https://t.co/VBNvXTMGymकैरियन क्रॉस द्वारा एजे स्टाइल्स पर किए हमले के बाद इस हफ्ते SmackDown के लिए मिक्स्ड टैग टीम मैच का ऐलान कर दिया गया है। बता दें, इस मैच में कैरियन क्रॉस अपनी पार्टनर स्कार्लेट के साथ मिलकर एजे स्टाइल्स & मिचीन की टीम का सामना करते हुए दिखाई देंगे। याद दिला दें, एजे स्टाइल्स ने कुछ हफ्ते पहले सिंगल्स मैच में कैरियन क्रॉस को हराया था।यही कारण है कि कैरियन क्रॉस इस मैच में जीत हासिल करके एजे स्टाइल्स से अपना बदला लेना चाहेंगे। ऐसा लग रहा है कि कैरियन क्रॉस & स्कार्लेट यह मैच जीतने के लिए चीटिंग का सहारा लेते हुए भी दिखाई दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो एजे स्टाइल्स & मिचीन के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।