WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने मजाकिया ढंग से दावा किया है कि Smackdown स्टार शैंकी (Shanky) असल में रोमन रेंस (Roman Reigns) की बादशाहत खत्म कर सकते हैं। रेंस अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं। WrestleMania 38 में ट्राइबल चीफ ने ब्रॉक लैसनर को हराकर दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप को यूनिफाइड कर दिया था। ट्विटर में कंपनी ने एक सवाल पूछा कि कौन रोमन रेंस को हरा सकता है। इसके जवाब में केविन ओवेंस ने शैंकी के डांस का मजेदार वीडियो पोस्ट किया। इसके साथ ही पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने दावा किया है कि बैकी लिंच भी उनकी बात से सहमत होंगी। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैंने और बैकी लिंच दोनों ही इस बात का जवाब पहले ही दे दिया है।"Kevin@FightOwensFightI believe me and @BeckyLynchWWE have already answered that question. twitter.com/wwe/status/153…WWE@WWEDrop your pick @WWERomanReigns @HeymanHustle1797183Drop your pick ⤵️ @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/vIr09U5abzI believe me and @BeckyLynchWWE have already answered that question. twitter.com/wwe/status/153… https://t.co/jVqiVTAVpAजब से वर्ल्ड चैंपियनशिप यूनिफाइड हुई है, तब से रोमन रेन्स ने अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को WWE में डिफेंड नहीं किया है। WrestleMania Backlash में वो 6 मैन टैग टीम का हिस्सा थे जहां द ब्लडलाइन का सामना ड्रू मैकइंटायर, रैंडी ऑर्टन और रिडल से हुआ था।हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो Hell In A Cell इवेंट से दूर रहने के बाद रोमन रेंस Money in the Bank में भी नहीं दिखेंगे। हालांकि, इस साल होने वाले SummerSlam में उनके और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच के कयास लगाए जा रहे हैं।WWE यूनिवर्स ने भी केविन ओवेंस के मजेदार ट्वीट का जवाब दिया💢𝘼𝘼𝙎𝙄𝙈💢 #HappyCenaMonth 👌🏻@Aasim_Mz31@FightOwensFight @BeckyLynchWWE Pat adding into the song while Shanky does his moves is absolute gold!! 🏻161@FightOwensFight @BeckyLynchWWE Pat adding into the song while Shanky does his moves is absolute gold!! 👏🏻😂😂WWE यूनिवर्स ने भी केविन के ट्वीट का मजेदार जवाब दिया है और फैंस ने व्यंगात्मक ढंग से शैंकी के डांस की तारीफ की है।t̶a̶u̶f̶a̶n̶@taufanadrian@FightOwensFight @BeckyLynchWWE no one cant stop him... dancing@FightOwensFight @BeckyLynchWWE no one cant stop him... dancingDaniel Woodruff@DanDaMan619@FightOwensFight @BeckyLynchWWE Why do you think Roman has been hiding since Shanky busted out those moves?6@FightOwensFight @BeckyLynchWWE Why do you think Roman has been hiding since Shanky busted out those moves?यहां तक कि एक फैन ने इजेक्यूल और इलायस की एक साथ फोटो टैग की जो कि काफी मजेदार लगा रही है।rock4433@2017Adam2017@FightOwensFight @BeckyLynchWWE I think @IAmEliasWWE or @IAmNotEliasWWE are up for the challenge! 1@FightOwensFight @BeckyLynchWWE I think @IAmEliasWWE or @IAmNotEliasWWE are up for the challenge! 😎 https://t.co/svUDZgyVXkफिलहाल रेंस WWE में लगातार नजर नहीं आ रहे हैं। देखना होगा कि रोमन कब तक WWE में वापसी करते हैं। आखिरी बार वो Smackdown में दिखे थे जहां उन्होंने द उसोज को अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियन बनाने में मदद की थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि रैंडी ऑर्टन के साथ रोमन रेंस का SummerSlam मैच होता है या नहीं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।