Dominik Mysterio: WWE क्लैश एट द कैसल (Clash at the Castle) में काफी बड़ा सरप्राइज देखने को मिला। दरअसल, डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) ने अपने पिता को धोखा दिया और उन्होंने ऐज (Edge) पर भी अटैक किया। इस चीज़ को लेकर ढेरों लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं और अब पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने भी इस विषय पर बात की है। साथ ही उन्होंने डॉमिनिक के हेयरस्टाइल पर निशाना साधा।WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस ने डॉमिनिक के हील टर्न और हेयरस्टाइल का मजाक बनायाClash at the Castle में ऐज और रे मिस्टीरियो ने टीम बनाकर जजमेंट डे के फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट का सामना किया था। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से जबरदस्त रहा। रिंगसाइड पर रिया रिप्ली और डॉमिनिक थे। दोनों अपनी-अपनी टीम को जीताने की कोशिश कर रहे थे। अंत में ऐज और रे हारने के करीब थे।WWE India@WWEIndia.@DomMysterio35 = Your GIF reactions? #WWECastle467.@DomMysterio35 = Your GIF reactions? #WWECastle https://t.co/pCS8ULlyjuडॉमिनिक मिस्टीरियो के कारण बेबीफेस सुपरस्टार्स की जीत देखने को मिली। मैच के बाद रे मिस्टीरियो और ऐज ने सेलिब्रेट किया और रिंग में उनके साथ डॉमिनिक भी थे। डॉमिनिक अच्छे मूड में नजर नहीं आ रहे थे और उन्होंने यहां ऐज पर अचानक से लो ब्लो लगा दिया। यह देखकर हर कोई शॉक हो गया।इससे बड़ा सरप्राइज थोड़ी देर बाद आया, जब रे मिस्टीरियो अपने बेटे को समझा रहे थे। डॉमिनिक ने अपने पिता पर ही हमला कर दिया और फिर गुस्से में बैकस्टेज चले गए। ओवेंस ने अब डॉमिनिक के हील टर्न और उनके हेयरस्टाइल का मजाक बनाया है। उन्होंने ट्वीट करके पूर्व SmackDown टैग टीम चैंपियन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,"आपको कभी भी ऐसे व्यक्ति पर भरोसा नहीं करना चाहिए, जो खुद अपने साइडबर्न्स (कान के करीब मौजूद बालों) पर भरोसा नहीं करता।"यह रहा केविन ओवेंस का ट्वीट:Kevinn@FightOwensFightYou should never trust a man who doesn’t trust his own sideburns.5708748केविन ओवेंस ने यह भी कहा कि उन्होंने Clash at the Castle का जबरदस्त तरीके से आनंद लिया। उन्हें यह इवेंट जरूर पसंद आया। डॉमिनिक के हील टर्न ने जरूर ही शो में फैंस को सरप्राइज किया और वो चर्चा का विषय रहे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।