Randy Orton और Cody Rhodes को धोखा देने वाले रेसलर की WWE को धमकी, दिया बड़ा अल्टीमेटम

WWE
WWE सुपरस्टार ने दी कड़ी चेतावनी (Photo: WWE.com)

Kevin Owens Ultimatum To WWE: WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस (Kevin Owens) पिछले कुछ हफ्तों से छाए हुए हैं। Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद उन्होंने पार्किंग लॉट में कोडी रोड्स के ऊपर अटैक कर हील टर्न लिया था। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में उन्होंने रैंडी ऑर्टन को धराशाई कर दिया। ओवेंस ने सोशल मीडिया पर हालिया घटनाओं को संबोधित करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। केविन ने कुछ बातें इसके जरिए सामने रखी हैं।

Ad

केविन ओवेंस ने फैंस को आलोचना की है। उन्होंने बताया कि उनका इरादा पिछले हफ्ते SmackDown में अपना पक्ष साझा करने का था लेकिन WWE ने उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं दी। ओवेंस ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने Raw में प्रसारण करने के लिए कंपनी को एक वीडियो भेजा था लेकिन इसे दिखाया नहीं गया। इन चीजों से निराश होकर केविन ने अब अल्टीमेटम जारी किया है।

पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने कहा कि WWE के पास उनकी फुटेज प्रसारित करने का समय आगामी ब्लू ब्रांड के एपिसोड तक का है। उन्होंने आगे कहा कि अगर कंपनी ऐसा करने में नाकाम रहती है तो वो खुद अपने X अकाउंट पर इसे अपलोड कर देंगे। केविन ने WWE को खतरनाक धमकी दी है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या SmackDown के एपिसोड में WWE द्वारा वीडियो प्रसारित किया जाएगा या नहीं।

Ad

क्या WWE Crown Jewel 2024 में होगा धमाकेदार मुकाबला?

केविन ओवेंस ने पिछले हफ्ते SmackDown में गलती से रैंडी ऑर्टन को कोहनी मार दी थी। इसके बाद रैंडी ने उन्हें फोरऑर्म हिट किया था। शो के दौरान बैकस्टेज ऑर्टन के ऊपर केविन ने खतरनाक हमला किया। निक एल्डिस और सिक्योरिटी ने आकर उन्हें बड़ी मुश्किल से रोका। केविन ने अपना रूप अब काफी खतरनाक कर लिया है। उन्होंने अपने दोनों सहयोगियों के ऊपर अटैक कर दिया है। अब इनकी कहानी में आगे क्या होगा वो देखने वाली बात रहेगी। SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड पर सभी की नजरें टिकी होंगी। ऑर्टन के अगले कदम के बारे में भी सभी जानना चाहेंगे। Crown Jewel 2024 में फैंस को ऑर्टन और केविन के बीच बड़ा मुकाबला भी यहां से अब देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications