"उन्होंने मैच को खास बना दिया"- जानें WWE Backlash France में दिग्गज के साथ टीम बनाने के लेकर पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने क्या कहा?

Ujjaval
WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस ने रैंडी ऑर्टन के साथ काम करने के बारे में दिया बयान
WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस ने रैंडी ऑर्टन के साथ काम करने के बारे में दिया बयान

Kevin Owens: WWE Backlash France 2024 में केविन ओवेंस (Kevin Owens) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) साथ काम करते हुए नज़र आए थे। इस शो में उनका मुकाबला सोलो सिकोआ और टामा टोंगा से देखने को मिला था। मुकाबले में केविन और रैंडी को हार का सामना करना पड़ा। अब केविन ने रैंडी के साथ टीम बनाने को लेकर बात की।

Ad

The Bump शो पर केविन ओवेंस नज़र आए थे। इसी बीच उन्होंने 14 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन के साथ टीम बनाने के अनुभव को लेकर बात की। उन्होंने रैंडी की तारीफ की और बताया कि Backlash France में वो ऑर्टन के साथ काम करने का अनुभव पाकर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा,

"अगर मुझे उन लोगों (ब्लडलाइन) से लड़ना है, तो मुझे लगता है कि रैंडी ऑर्टन मेरे द्वारा चुने गए सबसे अच्छे साथी थे। मुझे उन लोगों से लड़ने के लिए रैंडी ऑर्टन जैसे जबरदस्त स्टार की ही जरूरत है। मेरे लिए रैंडी ऑर्टन के साथ टीम बनाकर काम करना शानदार चीज़ है। उन्हें अपने पार्टनर के रूप में साथ रखना जबरदस्त बात है। इसी चीज़ ने Backlash France मेरे लिए ज्यादा खास बना दिया।"

youtube-cover
Ad

WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस ने Backlash France 2024 में मिली हार पर तोड़ी चुप्पी

केविन ओवेंस ने The Bump पर ही बातचीत के दौरान ब्लडलाइन के साथ अपनी स्टोरीलाइन को लेकर बात की। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने WWE Backlash France 2024 में अपनी हार पर निराशा जताई। ओवेंस ने बताया कि वो अमूमन चीज़ों को भूल जाते हैं और उतना ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं लेकिन ब्लडलाइन के खिलाफ मिली हार से उन्हें बहुत गुस्सा आया है। उन्होंने कहा,

"मुझे यह चीज़ (हार) काफी परेशान कर रही है। मैं चीज़ों को मुझे परेशान करने का मौका नहीं देता। मैं इस इंडस्ट्री में चीज़ों को समझने के मामले में काफी अच्छा हूं क्योंकि आपको नहीं पता कि आपके साथ क्या होने वाला है। ईमानदारी से बताऊं तो इन सभी चीज़ों के बावजूद यह हार मुझे बहुत परेशान कर रही है।"
youtube-cover

आपको बता दें कि WWE Backlash France 2024 में टांगा लोआ ने डेब्यू किया और उनकी मदद से ब्लडलाइन को जीत मिली। केविन और रैंडी की संभावित तौर पर ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी आगे बढ़ सकती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications