पूर्व WWE चैंपियन ने Cody Rhodes की जगह WrestleMania में कहानी खत्म करने का किया दावा, Roman Reigns को हराने की मजाकिया वीडियो की शेयर

WWE SmackDown के आखिरी हफ्ते के शो का दृश्य
WWE SmackDown के आखिरी हफ्ते के शो का दृश्य

WWE: पूर्व WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) ने हाल ही में इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की जगह कहानी खत्म करने का दावा किया। इसके साथ ही उन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) को हराने की मजेदार वीडियो क्लिप शेयर की। किंग्सटन ने कुछ समय पहले जेवियर वुड्स (Xavier Woods) के साथ मिलकर अल्फा अकादमी को हराते हुए WrestleMania XL में अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप लैडर मैच में जगह बनाई थी।

Ad

कोफी किंग्सटन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक मजाकिया वीडियो पोस्ट की। बता दें, कोफी WWE 2k24 गेम में ग्रैंडेस्ट स्टेज पर रेंस की बादशाहत खत्म करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं, किंग्सटन ने इस वीडियो में कोडी रोड्स की कॉस्टयूम पहन रखी है और वो कोडी के क्रॉस रोड्स मूव का इस्तेमाल करके ट्राइबल चीफ को हराते हुए दिखाई दे रहे हैं। पूर्व WWE चैंपियन ने खुद को अफ्रीकन नाईटमेयर बताते हुए वीडियो के कैप्शन में लिखा,

"आपको कोफडी रोडेस्टन (कोफी किंग्सटन और कोडी रोड्स का मिला-जुला नाम) के बारे में पता नहीं है? दो हफ्तों में हम WrestleMania में कहानी खत्म करेंगे।"
Ad

WWE स्टार्स कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स ने न्यू डे में अस्थायी मेंबर को शामिल करने से मना कर दिया

बिग ई गंभीर नेक इंजरी की वजह से लंबे समय से एक्शन से दूर हैं। यही कारण है कि पूर्व WWE चैंपियन ने कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स को न्यू डे में अस्थायी मेंबर शामिल करने के लिए कहा था। हालांकि, कोफी & जेवियर ने उनकी बात मानने से इंकार कर दिया। बिग ई ने Whatculture Wrestling पर इस बारे में बात करते हुए कहा,

"मैं इस वक्त ब्रेक पर हूं और मैंने इन दोनों को बोल दिया है कि मैं जब तक एक्शन से दूर हूं तब तक आप लोगों को मुझसे बंधकर रहने की जरूरत नहीं है। हर बार थीम सॉन्ग की शुरूआत में मेरी आवाज आती है लेकिन मैं वहां नहीं होता हूं। मुझे नहीं पता है कि यह उनके साथ ठीक हो रहा है या नहीं। मैंने उनसे कहा कि अगर वो लोग मेरी अनुपस्थिति में ग्रुप में तीसरे मेंबर को शामिल करना चाहते हैं तो वो ऐसा कर सकते हैं लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications