"फैंस को केवल मैं ही याद रहूँगा"- WWE Royal Rumble में होने वाले खतरनाक मैच से पहले फेमस Superstar ने भरी हुंकार

..
पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट
पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट

Royal Rumble: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में ब्रे वायट (Bray Wyatt) और एलए नाइट (LA Knight) के बीच चल रही दुश्मनी को प्रोग्रामिंग की सबसे दिलचस्प स्टोरीलाइन कहें तो गलत नहीं होगा। हाल ही में पूर्व NXT स्टार ने रॉयल रंबल (Royal Rumble) प्रीमियम लाइव इवेंट में वायट के खिलाफ होने वाले मैच के बारे में बात की है और खतरनाक मैच से पहले हुंकार भर दी है।

Ad

पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट और एलए नाइट पिच ब्लैक मैच में एक-दूसरे से Royal Rumble में भिड़ेंगे। हालांकि अभी तक कंपनी ने मैच से जुड़ी शर्त के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं रखी है। Fightful Select की रिपोर्ट के अनुसार, इस मुकाबले में स्पेशल निऑन लाइट्स का प्रयोग हो सकता है।

Insight with Chris Van Vliet के साथ बात करते हुए नाइट ने अपने आगामी मैच के बारे में बात की है-

"अगर आप को SmackDown में हुआ हमारा पहला फेस ऑफ याद होगा तब मैं उनसे (ब्रे वायट) बात करने नहीं गया था। मैं उन्हें खोजने नहीं गया था, वो मुझे ढूंढते हुए आए थे। मुझे नहीं पता, मेरी समझ में लोगों के उनके बारे में दिखावटी विचार हो सकते हैं कि वो बहुत शानदार, हैं वो ऐसे हैं, वो वेसे हैं। वो चाहें जैसे भी हों मैं केवल इतना ही सोच रहा हूँ कि वो एलए नाइट नहीं हैं।"
youtube-cover
Ad

एलए नाइट ने WWE Royal Rumble में मैच से पहले अपने दुश्मन को दी चेतावनी

40 साल के एलए नाइट ने यह साफ कर दिया है कि वो चाहते हैं कि Royal Rumble के बाद फ़ैंस उनकी बात करें ना कि उनके प्रतिद्वंदी के बारे में।

ठीक है देखिए! मैं यहाँ रिंग के बाहर खड़ा रहूँगा। मैं उनकी आखों में देखूँगा और मैं उनसे कहीं ज्यादा बड़ा होने वाला हूँ। मैं शारीरिक तौर पर उनसे बात नहीं करने वाला हूँ। हम उस समय इशारों में बात कर रहे होंगे। मैं उन्हें यह बता दूंगा कि अगर वो मुझ तक आए तब मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि लोगों को केवल मैं ही याद रहूँ।"

ब्रे वायट ने पिछले साल अक्टूबर में हुए Extreme Rules PLE में वापसी की थी। वायट वापसी के बाद Royal Rumble में अपना पहला मैच लड़ेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications