टॉप WWE Superstar के कंपनी में भविष्य को लेकर सामने आया चौंकाने वाला अपडेट, रिपोर्ट में फैंस के लिए बुरी खबर

एलए नाइट को WWE छोड़ने की गलती नहीं करनी चाहिए
एलए नाइट को WWE छोड़ने की गलती नहीं करनी चाहिए

WWE: एलए नाइट (LA Knight) मौजूदा समय में WWE में टॉप सुपरस्टार बन चुके हैं। उन्हें रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ने का भी मौका मिल चुका है। उनकी फैंस के बीच लोकप्रियता काफी बढ़ चुकी है और उनके भविष्य में इस रेसलिंग कंपनी में काफी सफलता पाने की अटकलें लगाई जा रही है। हालांकि, अब नाइट के WWE में फ्यूचर को लेकर दिए गए हालिया अपडेट में उनके फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है।

Ad

रिपोर्ट की माने तो मेगास्टार की मौजूदा डील साल 2025 में खत्म होने वाली है। Fightful Select की रिपोर्ट के अनुसार, एलए नाइट की WWE के साथ नए डील को लेकर बातचीत हो रही है और दोनों ही पक्ष अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए हैं। खासकर, नाइट और WWE नए डील की रकम तय नहीं कर पाए हैं। हालांकि, दोनों पक्षों का मानना है कि वो जल्द ही किसी डील पर पहुंच जाएंगे।

Ad

बता दें, एलए नाइट ने हाल ही में एक लाइव इवेंट के दौरान King of the Ring टूर्नामेंट के पहले राउंड में सैंटोस इस्कोबार को हराया। अब उनका क्वार्टर फाइनल में ब्लडलाइन के टामा टोंगा से सामना होने वाला है। भले ही, नाइट का बड़ा मैच लाइव इवेंट में हुआ लेकिन इसके बावजूद वो इससे निराश नहीं थे।

WWE सुपरस्टार एलए नाइट ने फैंस से की खास अपील

WWE अपने लाइव इवेंट्स का टीवी पर प्रसारण नहीं करती है। यही कारण है कि अगर कोई महत्वपूर्ण मैच लाइव इवेंट में कराया जाता है तो दुनिया भर के फैंस चाहकर भी इन मुकाबलों को लाइव नहीं देख सकते हैं। फैंस एलए नाइट vs सैंटोस इस्कोबार के मैच के भी लाइव इवेंट में होने से खुश नहीं थे और वो इसे SmackDown में देखना चाहते थे। नाइट ने X पर बात करते हुए उनका मैच लाइव इवेंट में होने को सही ठहराया और उन्होंने फैंस से खास अपील की। मेगास्टार ने इस बारे में बात करते हुए X पर लिखा,

" मैं उन सभी की सराहना करता हूं जो कि इस मुकाबले को टीवी पर देखना चाहते थे। हालांकि, लाइव इवेंट्स को इस तरह नजरअंदाज करना सही नहीं है। लाइव इवेंट्स वो जगह होती है जहां WWE रोस्टर ज्यादा-से-ज्यादा मजे कर सकती है। ना केवल एक बेहतरीन मैच बल्कि बड़े शर्त के साथ होने वाला मुकाबला लाइव इवेंट्स को ज्यादा मजेदार बना देता है।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications