WWE: एलए नाइट (LA Knight) साल 2023 में WWE के सबसे उभरते हुए स्टार्स में से एक रहे और अब कंपनी के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। नाइट को इसी सफलता के लिए हाल ही में उनके निवास स्थान, हेगर्सटाउन में सम्मानित किया गया था और वहां दी गई स्पीच में उन्होंने अपने रिलेशनशिप का भी जिक्र किया था।नाइट कई दिनों से अपनी गर्लफ्रेंड मिशेल यावुला के साथ सगाई करने की खबरों के कारण सुर्खियों में बने हुए थे। अपने होमटाउन में दी गई स्पीच के दौरान उन्होंने इन्हीं खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा:"मैंने अपने जीवन के पहले 20 साल इसी शहर में बिताए थे। मैं क्रिसमस और अन्य त्योहारों पर भी यहां आता रहता हूं क्योंकि ये मेरा घर है। ये शहर हमेशा से मेरा घर रहा है और आगे भी रहेगा। मैं जब भी अपनी गर्लफ्रेंड से बात करता हूं तो कहता हूं, 'क्या आप घर चलना चाहेंगी?' वो मेरी गर्लफ्रेंड हैं और मैं जानता हूं कि काफी लोग सोच रहे हैं कि मैंने पिछले हफ्ते शादी कर ली थी, लेकिन अभी ऐसा कुछ नहीं हुआ है।"WWE SmackDown: New Year's Revolution में एक धमाकेदार मैच का हिस्सा बनेंगे LA Knightएलए नाइट ने Crown Jewel 2023 में रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था, लेकिन उस मैच में ट्राइबल चीफ ने बेईमानी से जीत दर्ज की थी। नाइट उसके बाद भी रेंस को नियमित रूप से चुनौती देते आए हैं।इस बीच रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स भी वापस आ चुके हैं, जिन्हें कुछ समय पहले द ब्लडलाइन मेंबर्स द्वारा हुए हमले के कारण इन-रिंग एक्शन से दूर रहना पड़ा था। इस वजह से ऑर्टन और स्टाइल्स ने भी रोमन रेंस और उनके साथियों को निशाना बनाया हुआ है। View this post on Instagram Instagram Postऐसी स्थिति में 5 जनवरी 2024 को होने वाले SmackDown: New Year's Revolution में रैंडी ऑर्टन vs एजे स्टाइल्स vs एलए नाइट ट्रिपल थ्रेट मैच का ऐलान किया गया है। इस मैच के विजेता को Royal Rumble 2024 में रोमन रेंस के खिलाफ टाइटल शॉट दिया जाएगा, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि इस ट्रिपल थ्रेट मैच में कौन बाजी मार पाता है।