Royal Rumble: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अभी तक मेंस Royal Rumble मैच को लेकर 15 स्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं। हालांकि अभी भी कई स्टार्स ऐसे हैं, जो इस मैच में हिस्सा लेने का इंतजार कर रहे हैं। इसी लिस्ट का हिस्सा हैं एलए नाइट (LA Knight)।Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में एलए नाइट का सामना पिच ब्लैक मैच में ब्रे वायट के खिलाफ होगा। इस मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। हालांकि कई स्टार्स इससे पहले भी सिंगल्स मैच का हिस्सा होने के बाद भी Royal Rumble मैच में शामिल हुए हैं, जिस वजह से एलए नाइट भी इस मैच का हिस्सा बन सकते हैं।Royal Rumble में एंट्री को लेकर WWE स्टार एलए नाइट ने कही ये बातहाल में ही WWE स्टार एलए नाइट ने On Insight with Chris Van Vliet को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने Royal Rumble मैच को लेकर बात की और बताया कि क्या वो अपने करियर के पहले Royal Rumble मैच में हिस्सा लेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि"शायद! लेकिन मुझ नहीं पता है कि लोग पिच ब्लैक मैच के बारें में क्या जानते हैं। मुझे नहीं लगता है किसी को भी पता होगा कि ये मैच कितना ज्यादा फिजिकल और क्रेजी होने वाला है। इस वजह से मुझे नहीं पता है कि इस मैच के बाद क्या मैं Royal Rumbleमें एंट्री करने के लिए फिट हो भी पाऊंगा या नहीं। "₮ⱧɆ ₩Ɏ₳₮₮ Ø₲@SOAismyReligionThe passing of the torch #BrayWyatt #Wyatt6 #TheWyattOG #Smackdown #WWE #UncleHowdy #RevelInWhatYouAre #RoyalRumble2023 #Undertaker #LAKnight59599The passing of the torch 😈#BrayWyatt #Wyatt6 #TheWyattOG #Smackdown #WWE #UncleHowdy #RevelInWhatYouAre #RoyalRumble2023 #Undertaker #LAKnight https://t.co/jd0ALW9d9Hबता दें कि फैंस की निगाह इस समय एलए नाइट और ब्रे वायट के बीच होने वाले मैच पर टिकी है क्योंकि WWE में वापस आने के बाद वो पहली बार किसी इवेंट में रिंग में नज़र आएंगे।Public Enemies Podcast@TheEnemiesPE3LA Knight told The Undertaker “The rest of the locker is soft, but they ain’t me” 5057302LA Knight told The Undertaker “The rest of the locker is soft, but they ain’t me” 😂😂😂https://t.co/lG2gKYVESCइसके अलावा इस इवेंट में ट्रिपल एच पर भी सभी की निगाह है क्योंकि उनकी लीडरशिप में पहली बार Royal Rumble का आयोजन हो रहा है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें इस बार एक दमदार एक्शन देखने को मिलेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।