LA Knight: WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित है। इस शो में लैडर मैच देखने को मिलेंगे और मेंस Money in the Bank मुकाबले के लिए क्वालिफाइंग मैच चल रहे हैं। आपको बता दें कि एलए नाइट (LA Knight) लंदन में होने वाले इवेंट में लैडर मैच का हिस्सा बनते हुए दिखेंगे। उन्होंने अब अपनी जीत का दावा किया है। SmackDown Lowdown पर एलए नाइट ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने Money in the Bank लैडर मैच को लेकर बात की। उन्होंने यहां खुद की जीत का दावा करते हुए कहा कि किसी के पास उनसे टाइटल लेने का चांस नहीं है। उन्होंने यहां पर चैंपियंस को चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा, "मैच में कौन रहने वाला है, क्या यह चीज़ मैटर करती है? 6, 7, 8 या 10 सुपरस्टार्स क्यों नहीं हो, इससे फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि सिर्फ एक ही व्यक्ति (एलए नाइट) लैडर के ऊपर चढ़कर ब्रीफकेस निकालने वाला है। इसके बाद जो भी टाइटल मुझे चाहिए, उसके लिए लड़ सकता हूँ। आप मुझसे पूछेंगे, 'एलए, आपको क्या लगता है कि किस टाइटल के लिए आप चुनौती पेश करेंगे? आप किस टाइटल पर निशाना साधेंगे?' मैं सिर्फ आपको यही बता सकता हूँ कि अगर आपके पास कोई भी गोल्ड चैंपियनशिप है, तो फिर आपको नज़रें जमाकर रखनी होगी क्योंकि मैं आपके लिए आ रहा हूँ। काफी समय से यह चीज़ बाकी है। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह गेम किसका है? यह एलए नाइट का गेम है।"आप नीचे पूरा इंटरव्यू देख सकते हैं:WWE SmackDown में LA Knight ने बड़ी जीत दर्ज करके Money in the Bank में बनाई जगहSmackDown के एपिसोड में मेंस Money in the Bank लैडर मैच में जगह बनाने के लिए क्वालिफाइंग मुकाबला देखने को मिला था। मोंटेज़ फोर्ड और एलए नाइट आमने-सामने आए थे। इस जबरदस्त मुकाबले के अंत में नाइट ने रोप्स का सहारा लेते हुए फोर्ड को रोलअप द्वारा पिन किया और जीत दर्ज की। अब देखना होगा कि नाइट का Money in the Bank 2023 में कैसा प्रदर्शन रहता है। Pro Wrestling Finesse@ProWFinesseLA Knight was so popular that Montez Ford ended up getting booed. That is wild.I think he's winning Money in the Bank.7866417LA Knight was so popular that Montez Ford ended up getting booed. That is wild.I think he's winning Money in the Bank. https://t.co/dSJ1qysor4WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।