LA Knight: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में रोमन रेंस (Roman Reigns) का सामना कोडी रोड्स (Cody Rhodes) से हुआ था। इस मैच में सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) की मदद से रोमन रेंस अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे थे। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद उनके नेक्स्ट चैलेंजर को लेकर काफी ज्यादा बात हो रही है। ऐसे में अब SmackDown स्टार एलए नाइट (LA Knight) ने रोमन रेंस के खिलाफ मैच को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।हाल ही में एलए नाइट ने KTAL NBC 6 को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने अपने फ्यूचर को लेकर बात की थी। अपने फ्यूचर प्लान को लेकर उन्होंने कहा कि वो भविष्य में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस, गुंथर और ऑस्टिन थ्योरी जैसे स्टार्स का सामना करना चाहते हैं। उन्होंने ड्रीम मैचों की इच्छा जताते हुए कहा,"वो मुझे अभी वर्ल्ड चैंपियन के रूप में नहीं देख रहे हैं लेकिन मैं जल्द से जल्द WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहता हूं। अगर आप ड्रीम मैच की बात करें, तो मैं किसी पूर्व स्टार का सामना नहीं करना चाहूंगा। इस समय भी कई ऐसे स्टार्स हैं, जिनके बारे में सभी बात कर रहे हैं, उसमें अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर और यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी हैं। मैं इन स्टार्स में से किसी एक को हराकर चैंपियन बनाना चाहूंगा। ये मेरे लिए एक ड्रीम मैच होगा।"LA Knight के फ्यूचर को लेकर WWE कर रहा है प्लानिंगएलए नाइट ने बेहद कम समय में WWE फैंस के दिल में अपनी जगह बनाई है। वो अपने हील वर्क के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा फैंस उनकी प्रोमो स्किल्स की भी काफी ज्यादा तारीफ कर रहे हैं। ब्रे वायट के साथ उनकी स्टोरीलाइन को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया है, जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि WWE उन्हें फ्यूचर में बड़ा पुश दे सकता हैं। इसी बीच रिपोर्ट्स में कहा गया है कि WWE उन्हें Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने के लिए बुक कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो उनका यह ड्रीम मैच जल्द ही हो सकता है। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE उन्हें फ्यूचर में कैसे बुक करता है।Roman Reigns SZN 💥@reigns_eraLA Knight: “I’m looking to become the WWE Universal Champion sooner than later.” - KTAL NBC 6149369LA Knight: “I’m looking to become the WWE Universal Champion sooner than later.” - KTAL NBC 6 https://t.co/fBO8vcJSraWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।