"मैं इसे अपना बनाने वाला हूं" - WWE SmackDown में हुए अटैक के बाद मेगास्टार ने भरी हुंकार, मौजूदा चैंपियन को दी धमकी 

WWE SmackDown, LA Knight, Logan Paul,
क्या WWE SmackDown में लोगन पॉल से बदला ले पाएंगे एलए नाइट? (Photo:WWE.com)

LA Knight Warned Us Champion Logan Paul: WWE सुपरस्टार एलए नाइट (LA Knight) ने लोगन पॉल (Logan Paul) के यूएस चैंपियनशिप पर अपनी निगाहें टिका ली हैं। SmackDown के आखिरी एपिसोड में लोगन द्वारा हुए अटैक के बाद अब मेगास्टार ने हुंकार भरते हुए यूएस चैंपियन को बड़ी धमकी दे दी है।

Ad

WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में एलए नाइट का सैगमेंट देखने को मिला था और उन्होंने इस दौरान लोगन पॉल को बाहर आने के लिए ललकारा था। हालांकि, उनकी जगह सैंटोस इस्कोबार ने सैगमेंट में दखल दिया था। इसके थोड़ी देर बाद लोगन ने पीछे से आकर नाइट को वन लकी पंच जड़कर धराशाई कर दिया था।

खुद पर हुए हमले के बाद मेगास्टार ने SmackDown LowDown पर बायरन सैक्सटन से बात की। एलए नाइट ने इस दौरान यूएस चैंपियन लोगन पॉल को धमकी देते हुए कहा कि वो ब्लू ब्रांड के अगले एपिसोड में उनका बुरा हाल कर देंगे और सैंटोस इस्कोबार भी उन्हें ऐसा करने से रोक नहीं पाएंगे। नाइट ने कहा,

"जिस तरह मैंने आपके स्विमिंग पूल में जाकर इसे अपना बना लिया, इसी तरह मैं आपसे यूएस चैंपियनशिप हासिल करके इसे अपना बनाने वाला हूं। आप मुझपर धोखे से हमला कर सकते हैं, आप कुछ भी कर सकते हैं। इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। मैं अगले हफ्ते आपको धराशाई करने वाला हूं। आपके लिए मुश्किलें खड़ी हो चुकी हैं।"

बता दें, WWE SmackDown के अगले एपिसोड में एलए नाइट vs सैंटोस इस्कोबार vs लोगन पॉल का मेंस Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच देखने को मिलने वाला है। यह देखना रोचक होगा कि नाइट इस मुकाबले में लोगन से अपना बदला लेने के साथ-साथ इसे जीतकर MITB लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कर पाते हैं या नहीं।

youtube-cover
Ad

WWE SmackDown के बाद लोगन पॉल ने एलए नाइट को दिया खास मैसेज

यूएस चैंपियन लोगन पॉल ने WWE SmackDown में एलए नाइट को धराशाई करने के बाद उन्हें सोशल मीडिया के जरिए खास मैसेज देते हुए उनका मजाक उड़ाया है। लोगन ने हाल ही में नाइट को ब्लू ब्रांड में पंच मारने की तस्वीर X पर पोस्ट करते हुए 'एलए गुड नाइट' लिखा। इस चीज़ के जरिए पॉल ने बताने की कोशिश की है कि कैसे उन्होंने एक पंच में मेगास्टार को सुला दिया।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications