WWE Raw में मिले बड़े धोखे के बाद फेमस सुपरस्टार ने तोड़ी अपनी चुप्पी, पूर्व चैंपियन को लेकर दिया बड़ा बयान

Neeraj
रिया रिप्ली ने रॉ में लिया था हील टर्न
रिया रिप्ली ने रॉ में लिया था हील टर्न

WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन (Liv Morgan) के लिए यह महीना काफी कठिन रहा है। उन्होंने दो बार विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप का खिताब जीतने का मौका गंवाया और अब उनकी पार्टनर ने ही उनके ऊपर हमला कर दिया है। पूर्व विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने रॉ (RAW) के हालिया एपिसोड में मॉर्गन पर हमला किया था। साशा बैंक्स (Sasha Banks) और नेओमी (Naomi) के खिलाफ अपने चैंपियनशिप मैच के बाद रिप्ली ने मॉर्गन पर जमकर गुस्सा निकाला था।

Ad

रिया रिप्ली के चौंकाने वाले हील टर्न के बाद से ही मॉर्गन शांत थीं। हालांकि, अब मॉर्गन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने रिया रिप्ली के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में दोनों उस पोशाक में दिख रही हैं जिसे उन्होंने WrestleMania 38 में पहनकर फैटल-4-वे मैच लड़ा था। भले ही इस फोटो में कुछ भी नहीं लिखा गया है, लेकिन इसे देखकर साफ पता चलता है कि वह रिप्ली के साथ रिश्ता टूटने को काफी मिस कर रही हैं।

Ad

लिव मॉर्गन के खिलाफ हील टर्न लेने के बाद रिया रिप्ली के लिए WWE के पास हैं बड़े प्लान

भले ही WWE फैंस इस बात से दुखी हैं कि रिया रिप्ली ने मॉर्गन पर हमला किया, लेकिन इस बात की चर्चा लंबे समय से हो रही थी कि रिप्ली हील टर्न लेंगी और सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में काम करेंगी। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पूर्व NXT विमेंस चैंपियन ऐज और डेमियन प्रीस्ट द्वारा बनाए गए नए स्टेबल को ज्वाइन कर सकती हैं।

डेव मेल्टजर की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक WWE रिया रिप्ली को बियांका ब्लेयर के RAW विमेंस चैंपियनशिप का टॉप कंटेंडर मानती है। कंपनी यह नहीं चाहती है कि बैकी लिंच दोबारा ब्लेयर का सामना करें।

रिया रिप्ली का अब हील बनना उचित लग रहा है क्योंकि बियांका ब्लेयर बेबीफेस हैं। उनके पास बैकी लिंच के रूप में एक विपक्षी है। कंपनी दोबारा उसी रास्ते पर नहीं जाना चाहती है।

रिपोर्ट में आगे यह भी कहा गया है कि इसी कारण से RAW में सोन्या डेविल का मैच बियांका ब्लेयर के खिलाफ बुक किया गया है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications