John Cena vs Logan Paul: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) के अगले साल रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 का हिस्सा होने की अफवाह है। ऐसा लग रहा है कि इस इवेंट में लोगन पॉल (Logan Paul) ने जॉन सीना का सामना करने का मन बना लिया है। बता दें, लोगन पॉल WWE Crown Jewel में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ मैच के बाद से ही काफी सुर्खियों में आ चुके हैं। हालांकि, लोगन यह मैच हार गए थे लेकिन इस मैच में अपनी परफॉर्मेंस से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था।Logan Paul@LoganPaulnew IMPAULSIVE podcastLogan Paul Confirms Tate VS Jake, Rejects $1B From Elon Musk, Calls Out John Cena ‍watch or get hit by cyber truckyoutu.be/GE2hrU6HGjA142367new IMPAULSIVE podcastLogan Paul Confirms Tate VS Jake, Rejects $1B From Elon Musk, Calls Out John Cena 😮‍💨watch or get hit by cyber truckyoutu.be/GE2hrU6HGjA https://t.co/JuC0yQWHyiबता दें, लोगन पॉल ने हाल ही में अपने Impaulsive पॉडकास्ट पर एक बड़ा दावा किया और उन्होंने कहा-"Crown Jewel के बाद जॉन सीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेरी तस्वीर पोस्ट की और एक आर्टिकल के जरिए मुझे पता चला कि सीना को WrestleMania 39 में एक प्रतिद्वंदी की जरूरत है। मुझे लगता है जॉन सीना vs मेरा (लोगन पॉल) मैच इंटरनेट को ब्रेक कर देगा। मैंने इस मैच को लेकर ट्रिपल एच को मैसेज किया। यह एक ड्रीम मैच है। लॉस एंजेलिस में मेरे बर्थडे के दिन WrestleMania का आयोजन होना है। ट्रिपल एच मुझे बर्थडे प्रेजेंट देते हुए जॉन सीना का सामना करने का मौका दीजिए। यह काफी शानदार होगा।"WWE सुपरस्टार लोगन पॉल ने अपने हालिया ट्वीट में जॉन सीना का सामना करने के संकेत दिए थेLogan Paul@LoganPaul twitter.com/WrestleOps/sta…Wrestle Ops@WrestleOpsJohn Cena is reportedly expected to be competing at WrestleMania 39 in Hollywood next year…Who would you consider the perfect opponent for him on said massive stage? 🤔🤔🤔25126857John Cena is reportedly expected to be competing at WrestleMania 39 in Hollywood next year…Who would you consider the perfect opponent for him on said massive stage? 🤔🤔🤔 https://t.co/AyzxNIsIbw👀 twitter.com/WrestleOps/sta…ट्विटर पर हाल ही में एक ट्वीट में जॉन सीना के WrestleMania 39 में मैच लड़ने की बात को रिपोर्ट किया गया था। जल्द ही, इस ट्वीट ने लोगन पॉल का ध्यान आकर्षित किया था और लोगन ने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ने के संकेत दिए थे। बता दें, WWE की तरफ से अभी WrestleMania में जॉन सीना के मैच लड़ने की बात को कंफर्म नहीं किया गया है।वैसे भी, लोगन पॉल को Crown Jewel में रोमन रेंस के खिलाफ मैच के दौरान टॉर्न MCL, ACL इंजरी हो गई थी। यही कारण है कि यह कहना मुश्किल है कि लोगन WrestleMania तक फिट हो पाएंगे या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।