"मैं उनके साथ मैच लड़ना चाहता हूं" - Logan Paul ने 34 साल के फेमस Superstar को WWE SummerSlam के लिए दी चुनौती

logan paul ricochet summerslam 2023
लोगन पॉल ने रिकोशे को SummerSlam के लिए चुनौती दी

WWE: WWE को जॉइन करने के बाद यूट्यूब स्टार लोगन पॉल (Logan Paul) ने अभी तक केवल 3 सिंगल्स मैच लड़े हैं, जिनमें उनके प्रतिद्वंदी रोमन रेंस (Roman Reigns), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और द मिज़ (The Miz) रहे। अब पॉल ने समरस्लैम (SummerSlam) में रिकोशे (Ricochet) के साथ मैच लड़ने की इच्छा जताई है।

Ad

पॉल इस साल मेंस Royal Rumble और मेंस Money in the Bank लैडर मैच में भी शामिल रहे और इन दोनों मुकाबलों में उनका रिकोशे से आमना-सामना हुआ था। अब IMPAULSIVE पॉडकास्ट पर पॉल ने SummerSlam में रिकोशे के साथ मैच की इच्छा जताते हुए कहा:

"मेरी नज़र में रिकोशे WWE के सबसे एथलेटिक रेसलर्स में से एक हैं। मैं खुद को भी बहुत एथलेटिक मानता हूं, इसलिए देखना चाहता हूं कि क्या रिकोशे मुझसे ज्यादा एथलेटिक हैं। मेरा मानना है कि हमारा मैच इतिहास के सबसे दिलचस्प मुकाबलों में से एक साबित हो सकता है। मैं रिकोशे के साथ SummerSlam रिंग जरूर शेयर करना चाहूंगा।"

youtube-cover
Ad

WWE हॉल ऑफ फेमर ने Logan Paul की जमकर तारीफ की

लोगन पॉल ने अपने इन-रिंग परफॉर्मेंस से प्रो रेसलिंग के बड़े-बड़े दिग्गजों को प्रभावित किया है और अब इस लिस्ट में 2 बार के WWE हॉल ऑफ फेमर शॉन माइकल्स का नाम भी जुड़ गया है। आपको याद दिला दें कि पिछले साल रोमन रेंस के खिलाफ मैच के लिए लोगन पॉल को शॉन माइकल्स ने ट्रेनिंग करने में मदद की थी।

Dallas Morning News को दिए एक हालिया इंटरव्यू में शॉन माइकल्स ने लोगन पॉल की तरीफ करते हुए कहा:

"मैं अगर लोगन पॉल के परफॉर्मेंस की बात करूं तो मैं भी अन्य लोगों की तरह उनसे बहुत प्रभावित हुआ हूं। उनकी काबिलियत, उनका टैलेंट और प्रतिबद्धता शानदार है। उन्होंने रेसलिंग रिंग के साथ बहुत अच्छा तालमेल बैठाया है। मुझे नहीं लगता कि उनकी मूव्स में टाइमिंग और प्रतिबद्धता पर सवाल उठाया जाना चाहिए।"

आपको बता दें कि लोगन पॉल अगले हफ्ते Raw में अपीयरेंस देने वाले हैं, जहां उनका SummerSlam 2023 के लिए रिकोशे के साथ मैच बुक किया जा सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि इस संभावित मैच से रिकोशे खुद को कितना फायदा पहुंचा पाते हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications