The Bloodline: WWE SmackDown में इस हफ्ते मैट रिडल (Matt Riddle) का सिंगल्स मैच में द ब्लडलाइन (The Bloodline) के सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) से सामना हुआ था। इस मैच में जबरदस्त परफॉर्मेंस देने के बावजूद मैट रिडल को अंत में हार का सामना करना पड़ा था और मुकाबले के बाद द उसोज़ (The Usos) ने मैट रिडल को 1D मूव देते हुए धराशाई कर दिया था।matthew riddle@SuperKingofBrosI might have lost tonight but at backlash we won’t and on the bright side at least I look good 🤙 #wwe #wwebacklash #stallion #bro #abs16113I might have lost tonight but at backlash we won’t and on the bright side at least I look good 🤙 #wwe #wwebacklash #stallion #bro #abs https://t.co/EwNlP1yuPnसोलो सिकोआ के खिलाफ मैच में मिली हार और द ब्लडलाइन द्वारा किए हमले के बाद अब मैट रिडल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें, मैट रिडल ने इस मैच को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए अपने ट्वीट में लिखा-"भले ही मैं आज हार गया लेकिन Backlash में हमलोग नहीं हारेंगे और खास बात यह है कि मैं अभी भी अच्छा दिख रहा हूं।"इस ट्वीट के जरिए यह बात साफ हो चुकी है कि हार के बावजूद मैट रिडल के आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं आई है और अब उन्होंने Backlash 2023 पर अपना ध्यान फोकस कर लिया है। बता दें, मैट रिडल Backlash 2023 में अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस के साथ मिलकर सिक्स-मैन टैग टीम मैच में द ब्लडलाइन (सोलो सिकोआ & द ब्लडलाइन) का सामना करते हुए दिखाई देंगे।WWE Backlash 2023 से पहले अगले हफ्ते मैट रिडल के साथियों केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन के सामने होगी बहुत बड़ी चुनौती View this post on Instagram Instagram Postकेविन ओवेंस & सैमी ज़ेन ने WrestleMania 39 में द उसोज़ को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। अब अगले हफ्ते SmackDown में द उसोज़ को अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रीमैच होने जा रहा है। देखा जाए तो इस मैच में केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन के लिए द उसोज़ के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना बहुत बड़ी चुनौती होने वाली है।यह बात तो पक्की है कि द उसोज़ इस मैच में केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन को किसी भी तरह हराकर एक बार फिर अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा करना चाहेंगे। यही कारण है कि इस मैच को लेकर उत्साह काफी बढ़ चुका है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।