Eimination Chamber: WWE के अगले इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) का आयोजन 18 फरवरी (भारत में 19 फरवरी) को होना है। Elimination Chamber 2023 के लिए कई बेहतरीन मैच बुक किए गए हैं इसलिए इस इवेंट को लेकर काफी हाइप क्रिएट हो चुका है। बता दें, यूएस चैंपियनशिप इस साल मेंस Elimination Chamber मैच में डिफेंड किया जाना है। मोंटेज फोर्ड (Montez Ford) भी इस मैच का हिस्सा हैं और उन्होंने इस इवेंट में कुछ बड़ा करने के संकेत दे दिए हैं। View this post on Instagram Instagram Postमोंटेज फोर्ड ने इलायस को हराकर Elimination Chamber मैच में जगह बनाई थी। मोंटेज फोर्ड ने हाल ही में इस मैच के बारे में बात की और उन्होंने कहा-" 6 कम्पटीटर्स अलग-अलग स्टाइल्स और अलग-अलग भूख के साथ एक वक्त पर चैंबर में मौजूद रहेंगे। और, मुझे लगता है कि यह काफी एक्साइटिंग है और मैं आपको एक चीज़ कहूंगा। इस वीकेंड जहां अगर चैंबर को नोटिस पर नहीं रखा गया, कि कितनी खतरनाक और अलग-अलग चीज़ें इसके अंदर हो सकती है। मैं आपको गारंटी देता हूं कि इस वीकेंड के बाद जब भी Elimination Chamber का जिक्र किया जाएगा तो इस बारे में बिल्कुल अलग बातचीत होगी।"अगर मोंटेज यह मैच जीतकर नए यूएस चैंपियन बनते हैं तो यह काफी हैरान करने वाला पल होगा। हालांकि, इस बात की संभावना है कि ऑस्टिन थ्योरी यह मैच जीतकर अपना यूएस टाइटल रिटेन करने में सफल रहेंगे।मोंटेज फोर्ड ने WWE Elimination Chamber के पहले दिया बड़ा संदेश𝕂𝕚𝕟𝕘 𝕋𝕖𝕫@MontezFordWWET-MINUS SIX DAYS UNTIL I WILL BE THE NEXT UNITED STATES CHAMPION, CAUSE I’M GOING HAM IN THE CHAMBER. WE SHALL CELEBRATE IN THE FIELDS, & I AM TWEETING IN ALL CAPS SO YOU KNOW HOW SERIOUS I AM & CAUSE I WANT RETWEETS DUH.90001704T-MINUS SIX DAYS UNTIL I WILL BE THE NEXT UNITED STATES CHAMPION, CAUSE I’M GOING HAM IN THE CHAMBER. WE SHALL CELEBRATE IN THE FIELDS, & I AM TWEETING IN ALL CAPS SO YOU KNOW HOW SERIOUS I AM & CAUSE I WANT RETWEETS DUH. https://t.co/QDAj87RtV8पूर्व Raw टैग टीम चैंपियन मोंटेज फोर्ड ने अपने हालिया ट्वीट में Elimination Chamber मैच जीतकर नया यूएस चैंपियन बनने का दावा किया। अगर वो यूएस चैंपियन बनते हैं तो यह उनकी WWE में पहली सिंगल्स टाइटल जीत होगी।मोंटेज फोर्ड ने अपने ट्वीट में लिखा-"6 दिनों बाद मैं यूएस बनूंगा, क्योंकि मैं चैंबर में मौजूद रहूंगा। हम फील्ड्स में सेलिब्रेट करेंगे। मैं बड़े लेटर में ट्वीट कर रहा हूं ताकि मैं बता सकूं कि मैं कितना गंभीर हूं और क्योंकि मैं रिट्वीट्स चाहता हूं।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।