WWE: WWE NXT सुपरस्टार निकिता लांयस (Nikkita Lyons) इंजरी की वजह से एक्शन से दूर हो चुकी हैं और उन्हें रिंग में वापसी करने में थोड़ा वक्त लग सकता है। निकिता लांयस को इस इंजरी की वजह से सर्जरी करानी पड़ी और अब उन्होंने अपनी इंजरी को लेकर बहुत बड़ा अपडेट दिया है। बता दें, निकिता लांयस को पिछले हफ्ते NXT में पार्किंग लॉट सैगमेंट के जरिए WWE टीवी से हटा दिया गया। View this post on Instagram Instagram Postइस सैगमेंट के दौरान निकिता लांयस पार्किंग लॉट में अपना पैर पकड़े हुए थीं और वो दर्द में दिखाई दे रही थीं। उसी वक्त इंडी हार्टवेल और डैनी पालमर की उनपर नज़र पड़ी थी। अभी यह पक्के तौर पर कहना मुश्किल है कि निकिता लांयस कब तक इंजरी से पूरी तरह उबरकर रिंग में वापसी कर पाएंगी।निकिता लांयस ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अपडेट देते हुए बताया कि उनकी सर्जरी हो चुकी है और वो पहले से बेहतर होकर वापसी करेंगी। निकिता लांयस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से लिखा-"सर्जरी सफल रही। WWE यूनिवर्स, लायन प्राइड प्यार और सपोर्ट दिखाने के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं पहले से बेहतर होकर वापसी करूंगी। सर्जंस, डॉक्टर्स और नर्सों का भी बहुत-बहुत शुक्रिया।"WWE सुपरस्टार निकिता लायंस इंजरी से काफी जूझ चुकी हैं View this post on Instagram Instagram Postयह पहला मौका नहीं है जब निकिता लांयस चोटिल हुई हैं बल्कि वो साल 2022 में भी इंजरी से जूझ चुकी हैं। बता दें, निकिता लांयस मई 2022 में MCL इंजरी की वजह से NXT ब्रेकआउट टूर्नामेंट से बाहर हो गईं थी। ऐसा लग रहा है कि निकिता एक बार फिर लेग इंजरी से जूझ रही हैं और उन्हें यह इंजरी कोरा जेड के साथ फिउड के दौरान हुई।निकिता लांयस ने कुछ समय पहले इस इंजरी के बारे में बात करते हुए अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा था-"ACL और मेनिस्कस टॉर्न हो चुके हैं। यह कमबैक पर्सनल है। उन लोगों को धन्यवाद जिन्होंने सपोर्ट बनाए रखा। यह मेरे लिए काफी महत्व रखता है। जिन्होंने सपोर्ट नहीं किया उन्हें भी धन्यवाद। जिंदगी नई सबक सिखाने की कोशिश कर रही है।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।