"WWE रिंग में Brock Lesnar और Bobby Lashley सबसे मजबूत रेसलर"- 7 फुट 3 इंच लंबे जायंट का चौंकाने वाला बयान

Pankaj
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Omos: WWE सुपरस्टार और 7 फुट 3 इंच लंबे जायंट ओमोस (Omos) ने इस बार बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को सबसे मजबूत रेसलर बताया, जिनका उन्होंने रिंग के अंदर सामना किया है।

Ad

Chris Van Vliet's INSIGHT पॉडकास्ट में हाल ही में ओमोस नज़र आए। अपने करियर की कुछ खास चीजों पर उन्होंने बात की। ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले को लेकर उन्होंने कहा,

मैं किसी को ये चीज एक दिन बता भी रहा था। मुझे लगता है कि जिन दो सबसे मजबूत रेसलर के साथ मैं रिंग में रहा हूं, वो ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले हैं। ये कहना मेरी तरफ से बहुत अजीब लग रहा है क्योंकि मैं फिजिकल स्पेसिमेन हूं, और ये दोनों पुराने स्पेसिमेन और एथलीट हैं।
Ad

WWE WrestleMania 39 में Brock Lesnar को मिली थी जीत

WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर और ओमोस के बीच मुकाबला हुआ था। इस मुकाबले में ओमोस की हार हुई थी। वहीं पिछले साल WrestleMania में उनका सामना बॉबी लैश्ले के साथ हुआ था। यहां भी जायंट को हार मिली थी।

WWE ने ओमोस को बड़ा सुपरस्टार बनाने के बारे में सोच लिया है। पिछले कुछ साल उनके लिए अच्छे रहे। कुछ बड़े सुपरस्टार्स का उन्होंने सामना किया। शुरूआत में एजे स्टाइल्स के साथ काम करने से उन्हें फायदा हुआ। दोनों ने Raw टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती थी। अब MVP उन्हें खास अंदाज में मैनेज कर रहे हैं।

Backlash 2023 का आयोजन 6 मई को होगा। अब ज्यादा दिन इस इवेंट के आयोजन में नहीं बचे हैं। ओमोस का यहां भी बड़ा मुकाबला होगा। WWE दिग्गज सैथ रॉलिंस के साथ उनका मैच तय किया गया है। इस मुकाबले में भी मजा आएगा। यहां ओमोस जीत हासिल करेंगे या नहीं ये देखने वाली बात होगी।

हाल ही में ड्राफ्ट का आयोजन हुआ था। ओमोस को लेकर यहां पर एक चौंकाने वाली चीज देखने को मिली। वो फ्री-एजेंट के तौर पर आगे काम करेंगे। ये फैसला उन्होंने खुद लिया। फैंस को ये बात थोड़ा अजीब जरूर लगी होगी।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications