Omos: पिछले कुछ महीने WWE सुपरस्टार ओमोस (Omos) के लिए खास रहे हैं। उन्हें ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के साथ स्टोरीलाइन में आने और रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में लड़ने का मौका मिला। अगले ही इवेंट बैकलैश (Backlash 2023) में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के खिलाफ नाइजीरियन जायंट एक्शन में नज़र आए। दोनों मैचों में भले ही ओमोस को हार मिली हो, लेकिन इन दिग्गजों के साथ काम करने से उनका कद जरूर बढ़ गया है।हाल ही में DC101 को ओमोस ने अपना इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने कई अलग-अलग चीज़ों को लेकर बात की। यहां उनसे ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस जैसे दिग्गजों के खिलाफ लड़ने के अनुभव को लेकर सवाल किया गया। इसपर ओमोस ने बताया कि लैसनर के साथ काम करना उनके लिए ज्यादा खास था।ओमोस ने बताया कि उनके लिए ब्रॉक लैसनर के साथ काम करना सपने की तरह था। जायंट ने यह भी माना कि सैथ रॉलिंस के साथ भी काम करने की उनकी इच्छा थी लेकिन ब्रॉक लैसनर एक ऐसे व्यक्ति थे जिनके साथ लड़ना उनका लक्ष्य था क्योंकि द बीस्ट कभी भी रिटायर हो सकते हैं। ओमोस ने यह भी बताया कि ब्रॉक लैसनर के साथ मैच के पहले वो बहुत घबराए हुए थे। हालांकि, जब वो द बीस्ट के खिलाफ रिंग में खड़े हुए, तो वो सभी चीज़ों को भूल गए।ओमोस ने कहा कि द बीस्ट के साथ रिंग में काम करना शानदार था और बताया कि कम अनुभव होने के बावजूद उन्हें अच्छा काम करने का मौका मिला। ओमोस ने इसी इंटरव्यू के दौरान सैथ रॉलिंस की तारीफ की। नाइजीरियन जायंट ने बताया कि उन्हें पहली बार सैथ के साथ रिंग में काम करने पर कैसा महसूस हुआ। उन्होंने Backlash 2023 में हुए मैच का श्रेय सैथ रॉलिंस को दिया। उन्होंने रॉलिंस की तारीफों के पुल बांधे। CENATIONBOYAJ@CenationBoy7ITS TIME TO GIVE OMOS HIS FLOWERS YOU DID PHENOMENAL OUT THERE BRUTHA13819ITS TIME TO GIVE OMOS HIS FLOWERS YOU DID PHENOMENAL OUT THERE BRUTHA https://t.co/W9ZHkDMee7WWE में Brock Lesnar से लड़ने से पहले Omos ने दो बार WrestleMania में हिस्सा लिया हैओमोस ने अपना इन-रिंग डेब्यू WrestleMania 37 में किया था, जहां उन्होंने एजे स्टाइल्स के साथ मिलकर Raw टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा किया था। अगले ही साल WrestleMania 38 में बॉबी लैश्ले के खिलाफ 7 फुट 3 इंच के जायंट का मैच हुआ था। ओमोस के लिए तीनों ही WrestleMania मैच खास रहे हैं।Jeff Ferrara🎥📸@JFerraraF18@WWE My bro Omos @TheGiantOmos #WWEDraft #WWERaw #SmackDown20211@WWE My bro Omos @TheGiantOmos #WWEDraft #WWERaw #SmackDown https://t.co/JnwTrYSad3WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।