Alpha Academy Breaks Down on Raw: WWE Raw में काफी समय से अल्फा अकादमी (Alpha Academy) का स्टोरीलाइन एंगल चर्चा का विषय बना हुआ है। चैड गेबल (Chad Gable) का अपने ग्रुप के प्रति व्यवहार बेहद खराब रहा है। बहुत समय से फैक्शन के सदस्य इस चीज़ को झेल रहे थे लेकिन ओटिस के सब्र का बांध आखिर टूट गया।Raw के एपिसोड में बैकस्टेज एडम पीयर्स की मुलाकात अल्फा अकादमी से हुई। इसी बीच चैड गेबल ने दो दिन पहले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने का सपना चकनाचूर होने के बाद टाइटल के लिए रीमैच की मांग की। एडम ने इंकार किया और इसी बीच गेबल ने अल्फा अकादमी के साथ खराब बर्ताव किया। पीयर्स ने बताया कि गेबल को लाइन में लगकर खुद को साबित करना होगा। View this post on Instagram Instagram Post'मॉन्स्टर अमंग मैन' ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ इसी वजह से चैड गेबल का मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में अल्फा अकादमी के लीडर की हार हुई। हार से चैड काफी निराश थे और उन्होंने अपने साथियों को रिंग में बुलाया। यहां गेबल ने चोटिल मैक्सिन डुप्री से उनकी बैसाखी ली और इसे फेंक दिया। डुप्री ठीक से चल नहीं पा रही थीं।बाद में गेबल ने मैक्सिन को बैकस्टेज जाने के लिए कहा। चैड गेबल ने अकीरा टोज़ावा पर थप्पड़ जड़ दिया और इसी के चलते ओटिस ने आपा खो दिया। उन्होंने अपने दोस्त चैड गेबल को कंफ्रंट करते हुए उनपर हाथ उठाया। उन्होंने पूरी ताकत लगाकर गेबल को धक्का दे दिया और वो रिंग कॉर्नर में चले गए। गेबल यह देखकर थोड़े डरे हुए लगे। View this post on Instagram Instagram Postबाद में अल्फा अकादमी के सदस्य ओटिस, मैक्सिन डुप्री और अकीरा टोज़ावा ने WWE Raw में बैकस्टेज अपना बैग पैक किया और जाने लगे। चैड ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने। इसी के बाद गेबल ने Money in the Bank लैडर मैच के लिए क्वालीफाई करने और इसे जीतने को अपना लक्ष्य बनाया।WWE Raw के अंत में चैड गेबल को किया गया लहूलुहानWWE Raw के अंत में अंकल हाउडी के फैक्शन वायट 6 का डेब्यू देखने को मिला। इसी बीच उन्होंने बैकस्टेज तबाही मचा दी और कई लोगों की हालत खराब की। इसमें एक नाम चैड गेबल का भी था। वो बैकस्टेज घायल पड़े हुए थे और उनके सिर से खून निकल रहा था। देखना होगा कि चैड एक साथ अल्फा अकादमी की स्टोरी, Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच और वायट 6 से बदले पर ध्यान किस तरह लगाते हैं। View this post on Instagram Instagram Post