टॉप WWE Superstar ने Brock Lesnar को शानदार अंदाज में बर्थडे किया विश, ट्विटर पर पोस्ट की मजेदार वीडियो क्लिप

पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर
पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर

Brock Lesnar: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) 12 जुलाई 2023 को 46 साल के हो गए और पैट मैकेफी ने ट्विटर पर उन्हें शानदार तरीके से बर्थडे विश किया। ब्रॉक लैसनर को WWE इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है और वो फैंस के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं। यही कारण है कि जन्मदिन के मौके पर बीस्ट को पूरी दुनिया से शुभकामनाएं मिली।

Ad
Ad

पैट मैकेफी ने ब्रॉक लैसनर की पिछले साल इंटरव्यू की एक वीडियो क्लिप पोस्ट करते हुए उन्हें हैप्पी बर्थडे कहा। पैट मैकेफी ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए अपने ट्वीट में लिखा-

"ब्रॉक लैसनर अनोखे हैं। उनके जैसा दोबारा कोई नहीं होगा, वो लैजेंड हैं। हमारी नस्ल के अल्फा मेल को हैप्पी बर्थडे।"

पैट मैकेफी के बहुत बड़े फैन हैं WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर

youtube-cover
Ad

ब्रॉक लैसनर पिछले साल पैट मैकेफी के The Pat McAfee Show पर गेस्ट के रूप में दिखाई दिए थे। इस इंटरव्यू में पैट मैकेफी ने ब्रॉक लैसनर के WWE करियर को लेकर उनसे कई विषयों के बारे में बात की थी। यही नहीं, इस दौरान ब्रॉक लैसनर ने पैट मैकेफी को लेकर भी अपनी राय दी थी।

ब्रॉक लैसनर ने पैट मैकेफी की तारीफ करते हुए कहा था-

"मैं आपका (पैट मैकेफी) बड़ा फैन हूं, आपसे मिलकर काफी अच्छा लगा और मुझे अच्छा महसूस हुआ। जब आप अच्छे लोगों से हाथ मिलाते हैं तो आपको अच्छा महसूस होता है। मुझे आपको बताना है, आप शो बनाते हैं, फ्राइडे नाइट्स, आपकी कलर कमेंट्री काफी शानदार है।"

ब्रॉक लैसनर मल्टी-टाइम वर्ल्ड चैंपियन, दो बार के Royal Rumble विनर, King of the Ring विनर और पूर्व Money in the Bank ब्रीफकेस होल्डर भी हैं। 46 साल की उम्र होने के बावजूद ब्रॉक लैसनर काफी अच्छे से शेप में हैं और ऐसा लग रहा है कि अभी बिजनेस से रिटायरमेंट लेने का उनका कोई इरादा नहीं है।

ब्रॉक लैसनर इस वक्त कोडी रोड्स के साथ फिउड का हिस्सा हैं और कोडी ने उन्हें रबर मैच के लिए चैलेंज कर दिया है। ऐसा लग रहा है कि अगले हफ्ते Raw में वापसी के बाद ब्रॉक लैसनर उनका चैलेंज स्वीकार कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications