WWE: WWE Elimination Chamber 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है, जिसके लिए सुपरस्टार्स, ऑफिशियल्स और क्रू भी वहां पहुंच चुका है। इस बीच एक दिग्गज सुपरस्टार ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ऑस्ट्रेलिया के बजाय ऑस्ट्रिया पहुंच गए हैं।पूर्व WWE यूएस चैंपियन आर ट्रुथ ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उनके दारा कही गई बातों को सुनकर आप हंसी से लोटपोट हो जाएंगे। उन्होंने कहा:"मैं ऑस्ट्रिया पहुंच चुका हूं, बाकी सब लोग कहां हैं। मुझे यहां कोई नज़र नहीं आ रहा है। मैं होटल गया, मुझे वहां कोई नहीं मिला और एरीना भी खाली है। क्या मुझे वापस घर चले जाना चाहिए। मैं एयरपोर्ट जा रहा हूं।"आर ट्रुथ को इसी तरह के फनी सैगमेंट्स के लिए जाना जाता है और इस सोशल मीडिया पोस्ट पर उनका कमेन्ट सेक्शन भी मजेदार प्रतिक्रियाओं से भरा हुआ है। इस बीच एक फैन ने उन्हें बताया कि ऑस्ट्रिया से ऑस्ट्रेलिया आने में 18 घंटे 21 मिनट का समय लगता है, जिस पर आर ट्रुथ ने ऐसा रिएक्शन दिया जैसे वो बहुत चौंक गए हों।WWE में R truth की दुश्मनी The Judgement Day से चल रही हैआर ट्रुथ साल 2022 में लगी चोट के बाद ब्रेक पर चले गए थे, जिसके करीब एक साल बाद उन्होंने Survivor Series 2023 में वापसी की। आर ट्रुथ उसके बाद खुद को द जजमेंट डे का मेंबर बताते आए और इस दौरान उनके जेडी मैकडॉना और अन्य द जजमेंट डे मेंबर्स के साथ सैगमेंट्स मजेदार साबित हुए।कुछ दिनों पहले डेमियन प्रीस्ट ने स्पष्ट कर दिया था कि आर ट्रुथ, द जजमेंट डे का हिस्सा नहीं हैं और ऐसा कहने के बाद हील टीम के सभी मेंबर्स ने पूर्व यूएस चैंपियन पर अटैक कर दिया था। आपको याद दिला दें कि वापसी के बाद आर ट्रुथ का द मिज़ के साथ टैग टीम रीयूनियन हो चुका है। View this post on Instagram Instagram PostElimination Chamber 2024 में हालांकि अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर को पीट डन और टायलर बेट की जोड़ी के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस मैच में आर ट्रुथ दखल देकर WreslteMania 40 में द जजमेंट डे के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप मैच की नींव रख सकते हैं।