WWE: रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को WWE टीवी पर आखिरी बार पिछले साल मई में देखा गया था। उन्हें कमर में गंभीर चोट आई, जिसके बाद वो अब तक ठीक नहीं हो पाए हैं। उनकी वापसी को लेकर कई तरह की खबरें सामने आती रही हैं, लेकिन अब उनकी पत्नी ने ऑर्टन की एक खास तस्वीर शेयर की है।किम ऑर्टन द्वारा की गई पोस्ट में वो स्वस्थ नज़र आ रहे हैं। उनके बाइसेप साइज़ को देखते हुए पता चलता है कि उन्होंने अपनी शानदार फ़िजिक को कायम रखा है। हाल ही में बॉब ऑर्टन ने भी बताया था कि द वाइपर का रिंग में फ्यूचर संदेह के घेरे में है, लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस को बरकरार रखा है। View this post on Instagram Instagram Postरैंडी ऑर्टन की उम्र अभी 43 साल है, इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि वो अभी 8-10 साल तक रेसलिंग जारी रख सकते हैं। हालांकि उनकी वापसी को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन फैंस उनके वापस आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।Randy Orton की वापसी पर WWE क्या प्लान तैयार कर सकती है?ऐसे कई तरीके हैं जिनसे WWE, रैंडी ऑर्टन को वापसी के बाद बुक कर सकती है। उनके द ब्लडलाइन से बदले के एंगल को शुरू किया जा सकता है क्योंकि उन्हें द उसोज़ के खिलाफ मैच में ही चोट आई थी। मगर इस समय द ब्लडलाइन मेंबर्स के बीच चल रही अनबन को देखते हुए कंपनी शायद ही रोमन रेंस को एक नया चैलेंजर देगी।SlappadaBRO.Wrestling@SlappadaBRO_WWEWho else is dying to see Randy Orton return to WWE?504Who else is dying to see Randy Orton return to WWE? https://t.co/tjhkwl99Laइसके अलावा द वाइपर के पास अपने पूर्व पार्टनर मैट रिडल के साथ रियूनियन का भी विकल्प खुला होगा। काफी फैंस उनके बीच WrestleMania 39 में मैच की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ये SummerSlam या Survivor Series में भी संभव है।वो सबको चौंका कर सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए या फिर ऑस्टिन थ्योरी या गुंथर जैसे मौजूदा चैंपियंस को भी चैलेंज कर सकते हैं। वहीं वापसी के बाद फिन बैलर के साथ पहली फिउड भी धमाकेदार रह सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।