WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने हाल ही में अपनी वाइफ को लेकर दिल छू लेने वाला संदेश दिया है। बता दें, 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन की वाइफ किम मेरी (Kim Marie) पोडकास्ट डेब्यू करने वाली हैं और इस पोडकास्ट का पहला एपिसोड जल्द ही आने वाला है। इस पोडकास्ट का नाम 'Wives of Wrestling' है और इस शो को किम मेरी के अलावा जियोवाना एंगल (Giovanna Angle) होस्ट करने वाली हैं। Randy Orton@RandyOrtonProud as hell of @KimKlro for taking on yet another venture. She’s one of those people that don’t just take about it, she gets that shit done! Follow @wiveswrestling join me in supporting this amazing woman! twitter.com/KimKlro/status…Kim Marie ❤️@KimKlroTomorrow is the big day!!! Let’s make our families proud @wiveswrestling @giovannaangle @jon_alba instagram.com/p/CZp6hIAMfDE/…8:12 AM · Feb 7, 20221222112Tomorrow is the big day!!! Let’s make our families proud 💝 @wiveswrestling @giovannaangle @jon_alba instagram.com/p/CZp6hIAMfDE/…Proud as hell of @KimKlro for taking on yet another venture. She’s one of those people that don’t just take about it, she gets that shit done! Follow @wiveswrestling join me in supporting this amazing woman! twitter.com/KimKlro/status…बता दें, जियोवाना एंगल, WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल की वाइफ हैं और ये दोनों इस पोडकास्ट पर दो WWE लैजेंड्स और उनके परिवार के जिंदगी पर प्रकाश डालेंगी। अब रैंडी ऑर्टन ने ट्विटर के जरिए अपने वाइफ को सपोर्ट जारी किया है और ट्वीट में ऑर्टन ने अपनी वाइफ की काफी तारीफ करते हुए उन्हें दिल छू लेने वाला संदेश दिया है। बता दें, The Wives of Wrestling पोडकास्ट का डेब्यू 7 फरवरी 2022 को होना है। रैंडी ऑर्टन WWE टेलीविजन से कुछ वक्त के लिए ब्रेक ले सकते हैं Wives of Wrestling@wiveswrestling more day!! Be sure to subscribe now and don't miss the premiere of Wives of Wrestling tomorrow! @KimKlro @GiovannaAngle @JonAlba @PodHeat: linktr.ee/wiveswrestling9:28 AM · Feb 6, 20223471️⃣ more day!! Be sure to subscribe now and don't miss the premiere of Wives of Wrestling tomorrow! @KimKlro @GiovannaAngle @JonAlba @PodHeat🎧: linktr.ee/wiveswrestling https://t.co/sdd2nJzcVgहाल ही में सामने आई रिपोर्ट में बताया गया था कि रैंडी ऑर्टन कुछ वक्त के लिए WWE टेलीविजन से ब्रेक लेने वाले हैं। ऑर्टन पिछले कुछ महीनों से रिडल के साथ मिलकर Rk-Bro टैग टीम के रूप में काम करते हुए दिखाई दिए हैं। इस दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स Raw टैग टीम चैंपियंस भी बनने में कामयाब रहे थे। यह टीम इस वक्त अल्फा अकादमी के साथ फिउड में व्यस्त हैं और इस टीम के हाथों ही Rk-Bro कुछ समय पहले Raw टैग टीम चैंपियनशिप हार गए थे। रेसलिंग ऑब्जर्वर लाइव के ब्रायन अल्वारेज ने हाल ही में रैंडी ऑर्टन की अनुपस्थिति के बारे में बात करते हुए अपनी रिपोर्ट में बताया कि ऑर्टन कुछ वक्त के लिए WWE प्रोग्रामिंग से दूर रह सकते हैं। हालांकि, ऑर्टन किस वजह से ब्रेक लेने वाले हैं, इस चीज़ को लेकर कोई कारण सामने नहीं आ पाया है।