John Cena & Zoey Stark: WWE Crown Jewel 2023 में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने नाया जैक्स (Nia Jax), शेना बैज़लर (Shayna Baszler), ज़ोई स्टार्क (Zoe Stark) और राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez) के खिलाफ फैटल 5 वे मैच में हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था। इस मैच के दौरान एक समय ज़ोई स्टार्क ने बाकी विमेंस रेसलर पर टॉप रोप से जंप लगाकर मूव हिट करने की कोशिश की थी। उनका यह मूव तो सही था लेकिन इसे कैमरे में कैद करने के दौरान कैमरामैन संतुलन खो बैठा और रेसलर के ग्रुप में गिर गया था। इस गलती को लेकर अब ज़ोई ने एक बड़ा बयान दिया है। हाल में ही ज़ोई स्टार्क ने Fightful को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने कैमरामैन की पहचान का खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि वो कैमरामैन स्टू थे, जिन्हें जॉन सीना ने फेमस किया था। उन्होंने कहा,"ये एक शानदार शॉट था, चाहे कुछ भी हुआ हो। मुझे खुशी है कि उन्हें वो शॉट मिल गया। मैं हमेशा से ही टॉप रोप से डाइव करते हुए देखना चाहती थी, इसी वजह से ये एक शानदार शॉट था। हां, वो कैमरामैन जॉन सीना के स्टू हैं, फेमस स्टू।" ज़ोई स्टार्क ने आगे बताया कि कैमरामैन को चोट नहीं लगी थी। हंसते हुए उन्होंने कहा,"नहीं, उन्हें किसी तरह की चोट नहीं लगी। इस शॉट के बाद जब मैंने स्टू को देखा था, तो उन्हें बहुत कुछ कहना था।" View this post on Instagram Instagram PostWWE Survivor Series 2023 में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में Rhea Ripley का सामना करेंगी Zoe StarkWWE Survivor Series 2023 में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में रिया रिप्ली अपनी विमेंस चैंपियनशिप को ज़ोई स्टार्क के खिलाफ डिफेंड करते हुए नज़र आएंगी। इस मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं क्योंकि दोनों ही स्टार्स अपने इन-रिंग वर्क के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में फैंस को शो के दौरान यादगार मैच देखने को मिल सकता है। इसके अलावा ज़ोई के पास Crown Jewel 2023 में मिली हार का बदला लेने का भी मौका है। ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से इस मैच को बुक करता है। View this post on Instagram Instagram Post