Rhea Ripley: WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने हाल ही में खुलासा करते हुए बताया कि क्यों उन्होंने इंजरी से वापसी के बाद काफी कम मैच लड़े हैं। बता दें, इस साल Money in the Bank में बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के खिलाफ मैच के पहले रिया रिप्ली को ब्रेन & टीथ इंजरी हो गई थी। इस इवेंट में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होना था। इंजरी से वापसी के बाद रिया रिप्ली ने अपना पहला मैच कई हफ्ते पहले NXT में रॉक्सेन पेरेज (Roxanne Perez) के खिलाफ लड़ा था।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The Eradicator brings the BRUTALITY to Asuka!#WWE #WWERaw @RheaRipley_WWE27957The Eradicator brings the BRUTALITY to Asuka!#WWE #WWERaw @RheaRipley_WWE https://t.co/h1sLOUwyPNइसके बाद रिया रिप्ली ने इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में ओस्का को हराया था। The New York Post पर बात करते हुए रिया रिप्ली ने इंजरी से वापसी के बाद काफी कम मैच लड़ने के कारण का खुलासा किया और उन्होंने कहा-"इसमें इंजरी का बहुत बड़ा हाथ था। मुझे लंबे समय के लिए क्लीयर नहीं किया गया था। मुझे लगता है कि NXT मैच (18 अक्टूबर) से 1 हफ्ते पहले मुझे क्लीयर किया गया था। इसके बाद मुझे मैच लड़ने के ज्यादा मौके नहीं मिले क्योंकि मैं जजमेंट डे के साथ थी और मैं उनके लिए एक बॉडीगार्ड जैसी थी। जब उन्हें जरूरत होती है तो मैं उनकी मदद करती हूं। मुझे लग रहा है कि मेरा रेसलिंग करियर एक बार फिर शुरू हो रहा है।"WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली ने बियांका ब्लेयर के साथ फिउड को लेकर की बातSportskeeda Wrestling@SKWrestling_The match that was stolen from us!#WWE #WWERaw794104The match that was stolen from us!#WWE #WWERaw https://t.co/Vrk4oDdUKIरिया रिप्ली को इंजरी से वापसी के बाद अभी तक WWE में बियांका ब्लेयर का सामना करने का मौका नहीं मिला है। हालांकि, इन दोनों सुपरस्टार्स का Survivor Series WarGames में विमेंस वॉरगेम्स मैच में आमना-सामना जरूर होने वाला है। इसी इंटरव्यू के दौरान रिया रिप्ली ने बियांका ब्लेयर के साथ फिउड के बारे में बात करते हुए कहा-"बियांका और मैं परफेक्ट प्रतिद्वंदी हैं। हम लोग NXT में इस बारे में बात कर चुके हैं। Raw में भी इस बारे में बात हो चुकी है। हम लोग अगले स्टोन कोल्ड और द रॉक बनना चाहते हैं। हम लोग स्टोरीलाइंस चाहते हैं और हम वहां जाकर शो को बेहतरीन बनाना चाहते हैं।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।