Rhea Ripley: WWE Raw में एक बड़ा रिटर्न देखने को मिला। दरअसल, रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने कई हफ्तों बाद वापसी की और आकर सभी को अपने प्रदर्शन से चौंकाया। उन्होंने रॉ (Raw) में आते ही अपने साथियों की मदद की और मिस्टीरियोस (Mysterios) के साथ दुश्मनी में अपनी जगह बनाई। WWE Raw में रिया रिप्ली का हुआ धमाकेदार रिटर्नरिया रिप्ली ने Money in the Bank 2022 के कुछ हफ्तों पहले एक बड़ा मैच जीता था। इसी कारण उन्हें बियांका ब्लेयर के खिलाफ बड़े इवेंट में Raw विमेंस टाइटल मैच मिलने वाला था। हालांकि, यह मैच नहीं हो पाया क्योंकि रिप्ली चोटिल हो गई थीं। इसी कारण फैंस थोड़े निराश थे। WWE@WWETHE MYSTERIOS WIN!!!@reymysterio @DomMysterio35 #WWERaw #MonthofMysterio1172254THE MYSTERIOS WIN!!!@reymysterio @DomMysterio35 #WWERaw #MonthofMysterio https://t.co/8GdK9uTQ0Rउनकी गैरमौजूदगी में डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर ने रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक के खिलाफ दुश्मनी शुरू की। काफी हफ्तों से उनकी स्टोरीलाइन चल रही थी। Raw में रे मिस्टीरियो के WWE में 20 साल पूरे होने का सेलिब्रेशन देखने को मिला और दिग्गज ने यहां प्रोमो कट किया। उन्होंने अपने करियर और फैंस के बारे में बात की। जजमेंट डे ने एंट्री की और उनका मिस्टीरियोस के खिलाफ टैग टीम मैच हुआ। इस मैच में रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक ने जीत दर्ज की। बैकस्टेज रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक ने अपने परिवार के साथ सेलिब्रेशन किया। इसी बीच रिया रिप्ली ने एंट्री करते हुए उनके जश्न को खराब किया। उन्होंने मिस्टीरियो की बेटी पर हमला किया। WWE@WWEWow really, @RheaRipley_WWE?!#WWERaw1608331Wow really, @RheaRipley_WWE?!#WWERaw https://t.co/t2UDiKQMoyबाद में वो डॉमिनिक को कमरे के बाहर लेकर गईं और फिर उनपर हमला किया। रे मिस्टीरियो भी यह देखकर बाहर आए और यहां जजमेंट डे के दूसरे मेंबर्स ने उनपर हमला किया। वो मिस्टीरियो को घिसकर ले गए और फिर टेबल पर पटक दिया। उनका अटैक सिर्फ यही पर नहीं रुका। बाद में एक बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला जहां रे मिस्टीरियो को चेक किया जा रहा था। इसी बीच डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर वहां आए। WWE ऑफिशियल्स और डॉमिनक ने उन्हें भगाने की कोशिश की। इतनी देर में रिया रिप्ली ने आकर मिस्टीरियो पर किक लगाई। वो ऐसा करके चली गईं। उन्होंने आते ही अपने हील कैरेक्टर द्वारा फैंस को प्रभावित किया और दिग्गज के सेलिब्रेशन को पूरी तरह से बर्बाद किया। WWE@WWEBut WHY, @RheaRipley_WWE?!@reymysterio #WWERaw1168232But WHY, @RheaRipley_WWE?!@reymysterio #WWERaw https://t.co/57AXXpYstMWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।